{“_id”:”67c35644b9544c0f2f0d7d34″,”slug”:”pradeep-tops-in-5-thousand-meter-race-nikki-tops-in-100-meter-race-narnol-news-c-196-1-nnl1004-121933-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 5 हजार मीटर दौड़ में प्रदीप, 100 मीटर रेस में निक्की अव्वल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 08नांगल चौधरी के कॉलेज में छात्रा को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथी। स्रोत-संस्थान
नांगल चौधरी। शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में 28वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ। इसमें पूर्व प्राचार्य डॉ. राष्ट्रपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
Trending Videos
लड़कों की 5000 मीटर दौड़ में प्रदीप प्रथम स्थान, अनिल द्वितीय स्थान व अंकित तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की 100 मीटर रेस में निक्की शर्मा प्रथम, निकिता द्वितीय, पलक तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की 100 मीटर रेस में विपिन प्रथम स्थान, प्रदीप द्वितीय स्थान व अंकित तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में लड़कों में बीएससी तृतीय वर्ष का विपिन बेस्ट एथलीट और लड़कियों में बीए तृतीय वर्ष की निकिता बेस्ट एथलीट चुनी गई। इनको मेडल व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में जीवन में खेलों का बहुत अधिक महत्व है, क्योंकि खेलों से खेल भावना व भाईचारे की भावना के साथ-साथ शारीरिक पुष्टता भी मिलती है। युवाओं ने खेलों को छोड़कर मोबाइल को हाथों में थाम लिया है। इसलिए विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मोबाइल में व्यर्थ की गतिविधियों में अपना कीमती समय खराब न करके उस समय को खेल में प्रयोग करके उसका सदुपयोग करने की अपील की। प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में हंसराज डीपीई व मुकेश डीपीई का विशेष योगदान रहा।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 5 हजार मीटर दौड़ में प्रदीप, 100 मीटर रेस में निक्की अव्वल