in

‘आगे-पीछे तो…’, चाचा शरद पवार के सवाल पर बोले अजित पवार, महाराष्ट्र चुनाव से पहले खोल दी ये बात! Politics & News

[ad_1]

महाराष्ट्र के डिप्टी-सीएम अजित पवार ने इलेक्शन से जुड़ी तैयारियों को लेकर दावा किया कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की अंडरस्टैंडिंग अच्छी है.

महाराष्ट्र के डिप्टी-सीएम अजित पवार ने इलेक्शन से जुड़ी तैयारियों को लेकर दावा किया कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की अंडरस्टैंडिंग अच्छी है.

हिंदी न्यूज चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बातचीत में अजित पवार ने कहा कि महायुति में किसी को किसी के लिए गलत बात करने की जरूरत नहीं है.

हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से बातचीत में अजित पवार ने कहा कि महायुति में किसी को किसी के लिए गलत बात करने की जरूरत नहीं है.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा, हम तीन पार्टियां नहीं बल्कि महायुति हैं. और भी गठजोड़ के लोग (रामदास अठावले जैसे) हैं. हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा, हम तीन पार्टियां नहीं बल्कि महायुति हैं. और भी गठजोड़ के लोग (रामदास अठावले जैसे) हैं. हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे.”

चाचा शरद पवार का चुनावी स्ट्राइक रेट 80% और खुद का 25% होने के सवाल पर अजित पवार ने पत्रकार को बताया कि ऐसा असल में कैसे हो गया.

चाचा शरद पवार का चुनावी स्ट्राइक रेट 80% और खुद का 25% होने के सवाल पर अजित पवार ने पत्रकार को बताया कि ऐसा असल में कैसे हो गया.

अजित पवार बोले कि जहां उनके पास बढ़िया उम्मीदवार (राजेश विटेकर- इस बार जीत की संभावना थी) था, वह सीट उन्होंने साथी महादेव जानकर को दी.

अजित पवार बोले कि जहां उनके पास बढ़िया उम्मीदवार (राजेश विटेकर- इस बार जीत की संभावना थी) था, वह सीट उन्होंने साथी महादेव जानकर को दी.

गठबंधन की बुनियादी जरूरत की ओर इशारा करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा,

गठबंधन की बुनियादी जरूरत की ओर इशारा करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, “गठजोड़ में कभी-कभी थोड़ा बहुत आगे-पीछे करना पड़ता है.”

एनसीपी (अजित पवार गुट) के मुखिया के मुताबिक, यही वजह (एडजस्टमेंट करने के संदर्भ में) रही थी कि स्ट्राइक रेट कम हुआ वरना यह 50% रहता था.

एनसीपी (अजित पवार गुट) के मुखिया के मुताबिक, यही वजह (एडजस्टमेंट करने के संदर्भ में) रही थी कि स्ट्राइक रेट कम हुआ वरना यह 50% रहता था.

Published at : 13 Aug 2024 07:15 AM (IST)

चुनाव 2024 फोटो गैलरी

चुनाव 2024 वेब स्टोरीज

[ad_2]
‘आगे-पीछे तो…’, चाचा शरद पवार के सवाल पर बोले अजित पवार, महाराष्ट्र चुनाव से पहले खोल दी ये बात!

हरियाणा में BJP के 2 नेता कर सकते हैं बगावत: राव नरबीर और मुकेश शर्मा टिकट के दावेदार, पार्टी ने इग्नोर किया तो दूसरी पार्टी से ठोक सकते हैं ताल – gurugram News Chandigarh News Updates

Musk-Trump interview: DDOS attack plagues Trump, Musk chat on X about assassination attempt and deportations Today World News