in

Himani Narwal Murder: दो घंटे पहले हुआ पोस्टमार्टम… शव लेने नहीं आए परिजन, रखी ये दो शर्तें Latest Haryana News

Himani Narwal Murder: दो घंटे पहले हुआ पोस्टमार्टम… शव लेने नहीं आए परिजन, रखी ये दो शर्तें  Latest Haryana News

[ad_1]


हिमानी की मां और भाई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (22) की हत्या मामले में परिवार न्याय की मांग कर रहा है। हिमानी की मां सविता नरवाल ने हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की है। हिमानी नरवाल की हत्या के बाद रविवार दोपहर तीन सदस्यीय बोर्ड ने उसका पोस्टमार्टम किया। करीब दो घंटे तक बाद भी परिजन हिमानी के शव को लेने के लिए शव गृह नहीं पहुंचे। जबकि पुलिस अधिकारी उनके घर जाकर भी परिजनों को मनाने की कोशिश चुके हैं। अब कांग्रेस के नेता हिमानी के परिजनों को मनाने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। हालांकि हिमानी की मां सविता और भाई जतिन का साफ कहना है कि वे तब तक बेटी का शव नहीं लेंगे जबतक हत्या के आरोपी पकड़े न जाएं। 

Trending Videos

दरअसल, हिमानी का शव सांपला थानाक्षेत्र में मिला था और पुलिस ने उनकी पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए रखवाया था। हिमानी की मां सविता और भाई जतिन ने साफ कहा कि वह हिमानी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। पुलिस अधिकारियों के काफी मनाने के बाद वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। पुलिस अधिकारियों ने तर्क दिया कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होता हत्या कैसे हुई इसका पता कैसे चल सकेगा। इस तरह के कई तर्क दिए तो मां-बेटे ने पोस्टमार्टम के लिए हामी भरी। लेकिन जब पोस्टमार्टम हो गया तो उन्होंने शव लेने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि दो ही शर्तों पर शव को लेंगे। या तो हत्यारे पकड़ लिए गए हों या फिर कांग्रेस का कोई बड़ा नेता आए और वह विश्वाश दिलाए कि उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाएगा।

वहीं, रविवार दोपहर बाद हिमानी नरवाल के घर विधायक भारत भूषण बत्रा और इंदु राज नरवाल पहुंचे। उन्होंने सविता नरवाल की पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से फोन पर बात करवाई। हुड्डा ने उन्हें हर संभव कार्रवाई का आश्वाशन दिया। भारत भूषण बत्रा ने कहा कि इंसाफ के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।

[ad_2]
Himani Narwal Murder: दो घंटे पहले हुआ पोस्टमार्टम… शव लेने नहीं आए परिजन, रखी ये दो शर्तें

Ambala News: निगम में भाजपा कांग्रेस में टक्कर तो नप में साख दांव पर Latest Haryana News

Ambala News: निगम में भाजपा कांग्रेस में टक्कर तो नप में साख दांव पर Latest Haryana News

एनगिडी ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका:  अफरीदी ने ट्रॉफी प्रेजेंट की, एनगिडी 100 विकेट लेने वाले सेकेंड फास्टेस्ट अफ्रीकी; मोमेंट्स Today Sports News

एनगिडी ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका: अफरीदी ने ट्रॉफी प्रेजेंट की, एनगिडी 100 विकेट लेने वाले सेकेंड फास्टेस्ट अफ्रीकी; मोमेंट्स Today Sports News