[ad_1]
फोटो 22: हरिद्वार स्थित गंगा नदी मेंअस्थि विसर्जित करते सोनीपत की सेफ इंडिया फाउंडेशन के सदस्य।
– फोटो : संवाद
सोनीपत। सेफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से सोनीपत व गन्नौर श्मशान भूमि में रखी तीन लावारिस लोगों की अस्थियों का विसर्जन करवाया गया। उत्तराखंड के हरिद्वार जाकर अस्थियों का विधि विधान से पूजन करवाकर गंगा नदी में विसर्जन किया गया। शनिवार सुबह तिरंगा चौक स्थित शिव मुक्ति धाम से अस्थि लेकर संस्था के उपप्रधान प्रवीण वर्मा, नरेंद्र भूटानी हरिद्वार के लिए रवाना हुए। प्रधान संजय सिंगला व चेयरमैन वाईके त्यागी ने बताया कि हर महीने पहली तारीख को जिले के श्मशान घाटों से लावारिस लोगों की अस्थियों को लेकर गंगा नदी में विसर्जन किया जाता है। जो लोग अपने खर्चे पर अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं जा सकते, उनको भी इस गाड़ी में आने-जाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
[ad_2]
Sonipat News: तीन लावारिस लोगों की अस्थियों का किया विसर्जन


