in

Karnal News: अंत्योदय परिवारों का बकाया बिजली बिल होगा माफ Latest Haryana News

Karnal News: अंत्योदय परिवारों का बकाया बिजली बिल होगा माफ Latest Haryana News

[ad_1]

– महज 3600 रुपए का करना होगा भुगतान, जिले के 85770 परिवारों को मिलेगा लाभ

Trending Videos

सुखदेव चौहान

करनाल। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से अंत्योदय परिवारों का बकाया बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना से जिलेभर के 85770 ऐसे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा जिन्होंने करीब एक-दो साल से बकाया बिजली बिल नहीं भरा है।

इस संबंध में एसडीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि बिजली निगम की ओर से ऐसे अंत्योदय परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख से भी कम है। इन परिवारों को योजना के तहत केवल 3600 रुपये बिल देना होगा। बाकी का बकाया बिल चाहे वह हजारों या लाखों में हो सब माफ हो जाएगा। उसके बाद भी यदि उपभोक्ता बिजली बिल भरने में लापरवाही या कोताही बरतता है तो उसको पहले की बकाया राशि ब्याज सहित भरनी होगी।

सरकार की ओर से यह योजना हर घर उजाला योजना के सपने को साकार करने के लिए चलाई गई है। जिससे जिले की चार डिवीजनों सब अर्बन वन, सब अर्बन टू, सिटी डिवीजन व असंध डिवीजन के उपभोक्ताओं को फायदा होगा। संवाद

कैसे करें आवेदन

अंत्योदय परिवार को बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय का परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है ताकि परिवार की आय सत्यापित हो सके। उपभोक्ता उक्त परिवार पहचान पत्र को अपने संबंधित सब स्टेशन में ले जाकर व अपने बकाया बिल का विवरण देकर योजना का लाभ उठा सकता है। उपभोक्ता के पास बिजली बिल का खाता नंबर भी होना अनिवार्य है। यदि लंबित बिलों का विवरण व कॉपी हो तो उसे भी ले जाया जा सकता है। योजना में मात्र 3600 रुपये की अदायगी करके उसका पुराना सारा बिल माफ हो जाएगा।

डिवीजन अनुसार उपभोक्ताओं की संख्या

डिवीजन उपभोक्ता

सब अर्बन वन 22620

सब अर्बन टू 26703

सिटी डिवीजन 13008

असंध डिवीजन 23439

[ad_2]
Karnal News: अंत्योदय परिवारों का बकाया बिजली बिल होगा माफ

Karnal News: करोड़ों में बन रही नहर, 500 क्यूसेक पानी में ही टूटी स्लैब Latest Haryana News

Karnal News: करोड़ों में बन रही नहर, 500 क्यूसेक पानी में ही टूटी स्लैब Latest Haryana News

Karnal News: हुनरमंद विद्यार्थियों के कॉलेज जाने से पहले मिलेगा रोजगार Latest Haryana News

Karnal News: हुनरमंद विद्यार्थियों के कॉलेज जाने से पहले मिलेगा रोजगार Latest Haryana News