{“_id”:”67c34e26f62073d90a002122″,”slug”:”two-cars-collide-due-to-fog-one-hits-a-tree-three-injured-sirsa-news-c-128-1-slko1008-134111-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: धुंध के कारण दो कारों में भिड़ंत, एक पेड़ से टकराई, तीन घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दुर्घटनाग्रस्त कार। (संवाद)
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
ओढां। शनिवार को सुबह छाई धुंध के कारण ओढां से कालांवाली रोड पर तीन वाहन टकरा गए। दुर्घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटाकर यातायात सुचारू किया।
कार चालक दिल्ली निवासी बिशन सिंह ने बताया कि वह बीमा कंपनी में काम करता है। वह क्लेम के सिलसिले में कालांवाली जा रहा था। सामने से गलत साइड से आ रही कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह घायल हो गया। वहीं दूसरी कार में सवार कालांवाली निवासी मनोज कुमार को भी चोटें आईं।
मनोज कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे युवान के साथ सिरसा में साले की शादी में जा रहा था। धुंध के कारण स्पष्ट दिखाई न देने और ब्रेक न लगने के चलते हादसा हुआ।
इसी रोड पर गांव चकेरियां के पास राजेश नाथ निवासी गांव पन्नीवाला मोटा की कार सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई। राजेश नाथ ने बताया कि सामने से आ रहे बाइक को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में वह बच गया, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई।
[ad_2]
Sirsa News: धुंध के कारण दो कारों में भिड़ंत, एक पेड़ से टकराई, तीन घायल