[ad_1]
– एनएसक्यूएफ के तहत 23 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, 12वीं पास के साथ विद्यार्थी की 18 साल से ज्यादा उम्र होना जरूरी
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब केवल पाठ्यक्रम या 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने तक ही सीमित नहीं हैं। स्कूल में ही वोकेशनल कोर्स करके यदि वे हुनरमंद हुए हैं, तो उन्हें स्कूल की पढ़ाई पूरी करते ही रोजगार भी मिलेगा। शिक्षा विभाग उन्हें एनएसक्यूएफ के तहत यह अवसर देगा। इसके लिए 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के साथ-साथ 18 साल या इससे ज्यादा उम्र होना जरूरी है।
नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत जिले के 89 स्कूलों में कौशल केंद्र चल रहे हैं। जहां अलग-अलग 13 स्किल में नौवीं से 12वीं तक के करीब 13 हजार विद्यार्थी कोर्स कर रहे हैं। जिन्हें कोर्स की किताबी जानकारी या सामान्य अभ्यास होता है। इंटर्नशिप या अप्रैंटिस के रूप में उन्हें किसी बड़े संस्थान या कंपनियों में कुछ दिनों के लिए भी भेजा जाता है। इनमें से सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं, जो 12वीं पास कर रहे हैं और इनका वोकेशनल कोर्स पूरा हो चुका है। उनके लिए 23 अगस्त को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के) में रोजगार मेले का आयोजन होगा। ताकि वे अपने हुनर को मेले में प्रदर्शित करके अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकें।
नामी कंपनियां मेले में होंगी शामिल
डीपीसी उर्वशी विज ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में हेल्थ केयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, कृषि, आटोमोबाइल, होम फर्निशिंग, ट्रेवल एंड टूरिज्म, आईटी, पेशेंट केयर असिस्टेंस, रिटेल, सिक्योरिटी स्किल चल रही है। मेले में इससे संबंधित कई नामी कंपनियां शामिल होंगी। जिनके प्रतिनिधि विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेंगे। 12वीं कक्षा पास करने के अलावा 31 जुलाई 2023 तक विद्यार्थी की उम्र 18 वर्ष होना भी जरूरी है।
चार कोर्स के इंक्यूबेटर सेंटर भी चल रहे
पायलट प्रोजेक्ट पर विद्यार्थियों के कौशल विकास के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय की ओर से जिले के चार स्कूलों में इंक्यूबेशन सेंटर भी खोले हुए हैं। जहां 13 स्किल में से विद्यार्थियों को आटोमोबाइल, ट्रेवल एंड टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस और पेशंट केयर असिस्टेंस का निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाता है। ये चारों स्किल ही ज्यादातर केंद्रों में चल रही है। इससे संबंधित विशेषज्ञ व कंपनियों के प्रतिनिधि भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने आते हैं।
इन स्कूलों में है इंक्यूबेशन सेंटर
– जीजीएसएसएस निसिंग में पेशेंट केयर असिस्टेंट
– जीएसएसएस सांभली में आॅटोमोबाइल
– जीजीएसएसएस प्रेमनगर में ट्रेवल एंड टूरिज्म
– जीजीएसएसएस रेलवे रोड में ब्यूटी एंड वेलनेस
[ad_2]
Karnal News: हुनरमंद विद्यार्थियों के कॉलेज जाने से पहले मिलेगा रोजगार