in

Sirsa News: चलती ट्रेन से गिर कर 5 साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: चलती ट्रेन से गिर कर 5 साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News

[ad_1]


कालांवाली में ट्रेन से बच्ची के गिरने के बाद परिजनों के बयान दर्ज करते पुलिसकर्मी।  संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

कालांवाली। शहर की नूनियां पीर की दरगाह के पास चलती ट्रेन से पांच साल की बच्ची गिर गई। यात्रियों ने चेन खींच कर ट्रेन रोकी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच करने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक बच्ची के पिता अमित कुमार ने बताया कि वह बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है। परिवार के सभी लोग मंडी आदमपुर स्थित काॅटन फैक्टरी में मजदूरी करते हैं। एक माह के लिए वह परिवार के साथ मधेपुरा गया हुआ था। अब वहां से लौट रहा था।

शनिवार सुबह बठिंडा से मंडी आदमपुर को जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आ रहा था। इस दौरान पूरा परिवार सोया हुआ था। उसकी पांच साल की बेटी सृष्टि दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी।

जैसे ही ट्रेन कालांवाली स्टेशन के पास पहुंची तो पास बैठे यात्री ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी। उसने बताया कि उनकी बेटी चलती ट्रेन से गिर गई है। इस पर यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी। ट्रेन दो किलोमीटर आगे जाकर रुकी। रेलवे पुलिस के सहयोग से बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन का दरवाजा खुला था। बच्ची सो रहे माता-पिता की बगल में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह दरवाजे के पास पहुंच गई। झटका लगने के साथ ही वह ट्रैक पर जा गिरी। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई।

[ad_2]
Sirsa News: चलती ट्रेन से गिर कर 5 साल की बच्ची की मौत

Fatehabad News: दो माह पहले बनी सड़क हुई खराब, भुगतान रोका  Haryana Circle News

Fatehabad News: दो माह पहले बनी सड़क हुई खराब, भुगतान रोका Haryana Circle News

Sirsa News: अवैध स्किन बैंक के मामले में डॉ. गौरव अरोड़ा की गवाही पूरी, पूर्व सिविल सर्जन भी हुए कोर्ट में पेश, 5 मार्च को होगी अगली सुनवाई Latest Haryana News

Sirsa News: अवैध स्किन बैंक के मामले में डॉ. गौरव अरोड़ा की गवाही पूरी, पूर्व सिविल सर्जन भी हुए कोर्ट में पेश, 5 मार्च को होगी अगली सुनवाई Latest Haryana News