in

Bhiwani News: भिवानी जिले में दो लोगों की मौत Latest Haryana News

Bhiwani News: भिवानी जिले में दो लोगों की मौत Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। जिले में दो लोगों की मौत हो गई। शहर के हालु मोहल्ला क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Trending Videos

शहर थाना पुलिस को दिए बयान में हालु मोहल्ला निवासी सचिन ने बताया कि उनका 38 वर्षीय भाई हरिप्रसाद रविवार को वाल्मीकि धर्मशाला में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसके भाई को टक्कर मार दी।

इस सड़क हादसे में हरिप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों का पिता हरिप्रसाद मजदूरी करता था। दिनोद गेट पुलिस चौकी पर तैनात पुनीता ने बताया कि सचिन के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है।

वहीं, एक विवाहिता की मायके में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इत्तफाकिया मौत मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस को दिए बयान में जींद निवासी सचिन ने बताया कि वर्ष 2011 में उसकी शादी सेवानगर कॉलोनी निवासी ममता (33) के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी अपने मायके आई थी। रविवार शाम अचानक ममता को उल्टी-दस्त होने लगे और उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान ही ममता ने दम तोड़ दिया। बीटीएम पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका के पति सचिन के बयान दर्ज किए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इत्तफाकिया मौत मामले में कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

[ad_2]
Bhiwani News: भिवानी जिले में दो लोगों की मौत

Bhiwani News: छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्तूबर तक Latest Haryana News

Bhiwani News: छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्तूबर तक Latest Haryana News

Murder: गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात, पुजारी के बेटे की पीट-पीट कर हत्या; गांव के चार लोगों ने किया कत्ल  Latest Haryana News

Murder: गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात, पुजारी के बेटे की पीट-पीट कर हत्या; गांव के चार लोगों ने किया कत्ल Latest Haryana News