in

‘अनुशासन टूटा तो होगी कड़ी कार्रवाई’, केरल के नेताओं को कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

‘अनुशासन टूटा तो होगी कड़ी कार्रवाई’, केरल के नेताओं को कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : CONGRESS
कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठक चली।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी सांसद शशि थरूर के हालियों बयानों से जुड़े विवाद के बीच शुक्रवार को सूबे के नेताओं को हिदायत दी है कि अगर वे पार्टी के अनुशासन को भंग करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दो टूक कहा कि इस सूबे के साथ उनका और कांग्रेस का भावनात्मक रिश्ता है इसलिए किसी को ऐसी राय जाहिर नहीं करनी चाहिए जिससे केरलवासियों का अपमान हो। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बैठक में अनुशासन की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि सभी को एकजुट होकर केरल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उतरना है।

इंदिरा भवन में 3 घंटे से भी ज्यादा देर तक चली बैठक

कांग्रेस हेडक्वॉर्टर ‘इंदिरा भवन’ में 3 घंटे से भी ज्यादा देर तक चली बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन, लोकसभा सांसद शशि थरूर और प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। बैठक के बाद कांग्रेस की केरल प्रभारी दीपा दासमुंशी ने कहा, ‘केरल में स्थानीय निकाय के चुनाव हैं, फिर अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बारे में बात की गई कि हमें चुनावों में कैसे जाना चाहिए तथा हमारी क्या रणनीति और ‘रोडमैप’ होना चाहिए।’

‘हमें केरल के लोगों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं’

दासमुंशी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस आलाकमान का स्पष्ट संदेश मिला है कि केरल के लोगों के साथ कांग्रेस का भावनात्मक और राजनीतिक रूप से जुड़ाव है, लोग बदलाव चाहते हैं। ऐसे में हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे केरल के लोगों का अपमान हो। यदि कोई भी इसके विपरीत बयान देता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे क्योंकि हमें केरल के लोगों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई औक अप्रैल में वॉर्ड अध्यक्षों का राज्य सम्मेलन होगा जिसमें शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा। उन्होंने दावा किया कि मीडिया का एक धड़ा ऐसी तस्वीर पेश कर रहा है कि केरल में कांग्रेस एकजुट नहीं है, जबकि पार्टी पूरी तरह एकजुट है।

Congress, Congress Kerala, Shashi Tharoor

#
Image Source : CONGRESS

बैठक में शशि थरूर भी मौजूद थे।

‘हमें अपने रोडमैप के बारे में बहुत सावधान रहना चाहिए’

मीटिंग में शामिल नेताओं ने केरल यूनिट में अनुशासन, एकजुटता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। सूत्रों ने बताया कि ‘बैठक में राहुल गांधी का संदेश था कि  केरल के लोगों के साथ भावनात्मक रूप से बहुत जुड़े हुए हैं। पहले वह केरल से सांसद थे अब प्रियंका गांधी सांसद हैं।’ सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा,‘केरल के लोग बदलाव चाहते हैं इसलिए हमें अपने रोडमैप के बारे में बहुत सावधान रहना चाहिए। हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना या कहना चाहिए जो पार्टी लाइन के खिलाफ हो। ऐसा करने का मतलब है कि हम केरल के लोगों का अपमान कर रहे हैं।’ सूत्रों ने बताया कि खरगे ने इस बैठक में अनुशासन की जरूरत पर जोर दिया।

थरूर के लिखे एक लेख को लेकर मच गया था बवाल

केरल के कांग्रेस नेताओं की बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण थी कि इन दिनों पार्टी के सांसद और सीनियर नेता शशि थरूर के नाखुश होने की चर्चा है। इस मीटिंग में थरूर से कोई सफाई नहीं मांगी गई हालांकि सूत्रों का कहना है कि थरूर समेत सभी नेताओं को स्पष्ट कहा गया कि वे ऐसा कोई बयान नहीं दें जो पार्टी के हित में न हो। थरूर द्वारा एक अखबार में लिखे हालिया लेख पर विवाद पैदा हो गया था जिसमें उन्होंने केरल में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा यानी कि LDF सरकार की तारीफ की थी। इसको लेकर वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं। (भाषा)

Latest India News



[ad_2]
‘अनुशासन टूटा तो होगी कड़ी कार्रवाई’, केरल के नेताओं को कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी – India TV Hindi

Starmer to host major Ukraine ‘summit’ on Sunday Today World News

Starmer to host major Ukraine ‘summit’ on Sunday Today World News

Hamas wants pressure on Israel to start next phase of Gaza truce Today World News

Hamas wants pressure on Israel to start next phase of Gaza truce Today World News