{“_id”:”67c12cf5d3b071515403200b”,”slug”:”rewari-district-bar-association-election-voting-result-today-all-update-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari: जिला बार एसोसिएशन में मतदान शुरू, 1876 मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन चुनाव – फोटो : संवाद
विस्तार
रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिवक्ता वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन में 1876 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 4 प्रत्याशी प्रधान पद के लिए तो तीन प्रत्याशी उप प्रधान पद के लिए मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सचिव पद पर तीन प्रत्याशी तथा सह सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने की टक्कर में हैं। शाम 4 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी और कुछ समय बाद ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
Trending Videos
जिला बार एसोसिएशन के निर्वाचन टीम के अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी, सतीश डागर, चौधरी चरण सिंह, शमशेर सिंह यादव, चंदन सिंह यादव तथा नरेश यादव ने बताया कि इस बार चुनाव 15 ईवीएम मशीन द्वारा कराए जा रहे हैं। तीन बूथ बनाए गए हैं, जिसमें एक बूथ पर 600 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान करते समय पांच पदों के लिए पांच अलग-अलग ईवीएम मशीन लगाई गई है। प्रत्याशियों की पहल पर एक-एक बैनर होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी गई है। निर्वाचन टीम ने प्रत्याशियों से शांतिपूर्वक चुनाव कराने एवं अपनी व्यवस्था स्वयं बनाए रखने के लिए भी आग्रह किया है।
चैनल गेट से अंदर किसी भी प्रत्याशी का समर्थक नहीं कर सकेगा प्रवेश
चुनाव के दौरान किसी प्रकार के गतिरोध से बचने के लिए चुनाव अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि बार हाल में लगे चैनल गेट से अंदर किसी भी प्रत्याशी का समर्थक प्रवेश नहीं करेगा। उस गेट से बाहर ही समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील कर सकते हैं। वहीं, मतदान करते समय किसी भी प्रकार की वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है।
यह प्रत्याशी हैं मैदान में
प्रधान पद : गजराज सिंह, शमशेर यादव, सुजान सिंह, विश्वामित्र यादव
उप प्रधान पद : सत्यपाल, सुमन यादव, विजय यादव
सचिव पद : मनोज कुमार, रमेश कुमार, सुखराम
सहसचिव पद : मोनू कुमार, सपना
कोषाध्यक्ष पद : चिराग शर्मा, रोहित यादव
[ad_2]
Rewari: जिला बार एसोसिएशन में मतदान शुरू, 1876 मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला