in

ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात पर है दुनिया की नजर, इस बड़े समझौते पर लग सकती है मुहर – India TV Hindi Today World News

ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात पर है दुनिया की नजर, इस बड़े समझौते पर लग सकती है मुहर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (L) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R)

वाशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जिसपर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस मुलाकात में यह पता चलेगा कि ट्रंप भविष्य में रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन को अमेरिकी सहायता मुहैया कराने का वादा करेंगे या नहीं। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमयहाल ने पुष्टि की है कि यूक्रेन और अमेरिका एक व्यापक आर्थिक सौदे को लेकर समझौते पर पहुंच गए हैं जिसमें यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच शामिल है।

‘सुरक्षा गारंटी नहीं’

वाशिंगटन यात्रा के दौरान जेलेंस्की का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक आर्थिक समझौता कर सकता है, जिसका उद्देश्य युद्ध से तबाह हुए यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए पैसा जुटाना है। इस संभावित समझौते को तीन वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बरकरार हैं। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को होने वाली वार्ता में इस मुद्दे पर बात हो सकती है। हालांकि ट्रंप ने अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। उन्होंने इस सप्ताह पत्रकारों से कहा था, “मैं सुरक्षा गारंटी नहीं देने जा रहा। यह यूरोप पर निर्भर है।” 

‘पुतिन निभाएंगे वादा’

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है कि वो यूक्रेन में किसी भी तरह के युद्ध विराम का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण को समाप्त करने के लिए कोई समझौता हो जाता है तो पुतिन अपना वादा निभाएंगे। ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध के बारे में बातचीत को लेकर पुतिन पर भरोसा कर सकते हैं। ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बैठक की शुरुआत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। (एपी)

यह भी पढ़ें:

गाजा में संघर्ष विराम को लेकर ये है बड़ा अपडेट, जानिए इजरायल और हमास के बीच क्या हुआ

भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात पर है दुनिया की नजर, इस बड़े समझौते पर लग सकती है मुहर – India TV Hindi

Delhi NCR Weather Update: ट्रंक से कंबल बाहर निकाल लें NCR वाले, अगले दो तीन दिन में लग सकती है कंपकपी! का हाल! Haryana News & Updates

Delhi NCR Weather Update: ट्रंक से कंबल बाहर निकाल लें NCR वाले, अगले दो तीन दिन में लग सकती है कंपकपी! का हाल! Haryana News & Updates

केरल में रेल पटरी पर मृत मिलीं महिला और उसकी 2 बेटियां, बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए शव – India TV Hindi Politics & News

केरल में रेल पटरी पर मृत मिलीं महिला और उसकी 2 बेटियां, बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए शव – India TV Hindi Politics & News