in

उत्तराखंड: चमोली में भीषण हिस्खलन, 57 मजदूर फंसे, मौसम खराब होने से बचाव में परेशानी – India TV Hindi Politics & News

उत्तराखंड: चमोली में भीषण हिस्खलन, 57 मजदूर फंसे, मौसम खराब होने से बचाव में परेशानी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
हिमस्खलन

Avalanche Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली में भीषण हिमस्खलन में 57 मजदूर दब गए। जिस इलाके में हिमस्खलन हुआ वहां सड़क निर्माण का काम चल रहा था। चमोली के माणा  स्थित बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के कैंप के पास ग्लेशियर फटने से यह बड़ा हादसा हुआ। 10 मजदूरों को बचा लिया गया है। मौके पर राहत और बचाव दल को भेजने की कोशिश जारी है। भारी बर्फबारी के चलते राहत और बचाव कार्य शुरू करने में परेशानी आ रही है।

#

घायल मजदूरों को माणा आर्मी कैंप में भेजा गया

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बार्डर इलाके माणा में सीमा सड़क संगठन (BRO) के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है। इस हिमस्खल की चपेट में आकर 57 मजदूर फंस गए। इनमें से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है। हालत गंभीर होने के चलते इन्हें माणा के पास आर्मी के कैंप में भेज दिया गया है। इस बीच, BRO(सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी अभियंता CR मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार बर्फबारी से बढी मुश्किलें

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जिले में माना गांव से आगे ग्लेशियर फटने से 57 मजदूर फंसे हुए हैं। मौसम खराब होने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है। इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही है। इस वजह से हेलीकॉप्टर वहां नहीं जा सकता है।जहां पर ग्लेशियर फटा है वह ऐसा इलाका है जो नो नेटवर्क जोन है। सेटेलाइट फोन भी वहां पर काम नहीं कर रहे हैं। हादसे का शिकार हुई टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हमारी कोशिश है कि सभी को रेस्क्यू किया जा सके। अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इस बारे में ताजा अपडेट मिलने पर मीडिया को सूचित किया जाएगा।

 

 

 

Latest India News



[ad_2]
उत्तराखंड: चमोली में भीषण हिस्खलन, 57 मजदूर फंसे, मौसम खराब होने से बचाव में परेशानी – India TV Hindi

रेस्ट-डे पर अकेले प्रैक्टिस करने पहुंचे गिल:  अस्वस्थ होने के कारण एक दिन पहले नहीं किया था अभ्यास, 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला Today Sports News

रेस्ट-डे पर अकेले प्रैक्टिस करने पहुंचे गिल: अस्वस्थ होने के कारण एक दिन पहले नहीं किया था अभ्यास, 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला Today Sports News

पंचकुला ACP की गाड़ी में लगी आग:  ड्राइवर और बेटा बाल-बाल बचे, आग से पहले हुआ धमाका – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकुला ACP की गाड़ी में लगी आग: ड्राइवर और बेटा बाल-बाल बचे, आग से पहले हुआ धमाका – Chandigarh News Chandigarh News Updates