in

CM मान जिलों के DC और SSP से करेंगे मीटिंग: नशों के खिलाफ लड़ाई को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, पहले हाई पावर कमेटी गठित की – Punjab News Chandigarh News Updates

CM मान जिलों के DC और SSP से करेंगे मीटिंग:  नशों के खिलाफ लड़ाई को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, पहले हाई पावर कमेटी गठित की – Punjab News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

पंजाबी सीएम भगवंत मान आज चंडीगढ़ में सभी जिलों के डीसी व एसएसपी से मीटिंग करेंगे।

#

पंजाब सरकार ड्रग्स के खिलाफ अब एक्शन मोड़ में है। नशा तस्करों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। वहीं, आज (28 फरवरी) को CM भगवंत मान सभी जिलों के DC और SSP के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में होगी। जहां पर नशों के खिलाफ च

.

क्योंकि कुछ जिलों में कुछ दिन पहले नए एसएसपी और डीसी लगाए गए है। इससे पहले सीएम ने कहा था कि अपराधी या गैंगस्टर वारदात को अंजाम देने के बाद एक चौक से दूसरे चौक में नहीं पहुंचने चाहिए। इसके बाद लगातार गैंगस्टरों व पुलिस की मुठभेड़ हो रही है। साथ ही आराेपी लगातार पकड़ जा रहे हैं।

नशों पर एक्शन के लिए पांच मंत्रियों की हाई पावर कमेटी गठित की गई है।

पांच मत्रियों की हाई पावर कमेटी गठित

इससे पहले वीरवार को सरकार की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर नजर रखने के लिए पांच मंत्रियों की एक हाईपावर कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी का वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा काे चेयरमैन बनाया गया है। जबकि चार अन्य मंत्रियों को कमेटी में मेंबर बनाया गया है। इसमें मंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP)

के प्रमुख अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध को कमेटी के सदस्य हैं। यह कमेटी ग्राउंड पर जाकर काम करेगी। गांव स्तर पर लोगों के बीच जाएगी। उनसे बातचीत करेगी। साथ ही यह भी देखेगी कि सरकार की मुहिम अच्छे तरीके से चल रही है या नहीं। कमेटी अपनी रिपोर्ट सीएम भगवंत मान को देगी।

पटियाला में महिला नशा तस्कर का मकान गिराते हुए पुलिस की टीमें।

पटियाला में महिला नशा तस्कर का मकान गिराते हुए पुलिस की टीमें।

तीन महिला नशा तस्करों के घरों पर चला बुलडोजर

सरकार द्वारा यूपी की तर्ज पर नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। 27 फरवरी को पटियाला में रिंकी नाम की महिला नशा तस्कर का दो मंजिला मकान गिराया गया था। इसके बाद रूपनगर में आशा नाम की महिला नशा तस्कर के खिलाफ और लुधियाना में भी नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

जबकि 25 फरवरी को लुधियाना के हिम्मतनगर में नशा तस्कर का मकान गिराकर पंजाब में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। सरकार को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से तस्करों में खौफ पैदा होगा। साथ ही वह व इस तरह की कार्रवाई से बाज आएंगे। वहीं, लोगों के बीच सरकार में सरकार की छवि सुधरेगी।

[ad_2]
CM मान जिलों के DC और SSP से करेंगे मीटिंग: नशों के खिलाफ लड़ाई को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, पहले हाई पावर कमेटी गठित की – Punjab News

यूपी-बिहार में देर रात लगे भूकंप के तेज झटके, इस जगह पर था सेंटर – India TV Hindi Politics & News

यूपी-बिहार में देर रात लगे भूकंप के तेज झटके, इस जगह पर था सेंटर – India TV Hindi Politics & News

नेपाल के बाद पाकिस्तान में भी आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता – India TV Hindi Today World News

नेपाल के बाद पाकिस्तान में भी आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता – India TV Hindi Today World News