{“_id”:”67c09de145e06072c80b7dc6″,”slug”:”sribalaji-school-players-dominate-in-national-netball-competition-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130581-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता में छाए श्रीबालाजी स्कूल के खिलाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि व कमेटी सदस्य
भिवानी। हरियाणा नेटबाल संगठन की ओर से गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 37 वी जूनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप में हरियाणा की लड़कों व लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पर्धा में लड़कों की टीम ने प्रथम व लड़कियों की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
Trending Videos
इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम को जीत दिलाने में श्रीबालाजी स्कूल के छात्र दिव्य व निक्की का भी सराहनीय योगदान रहा। स्कूल संचालिका रेणुका शर्मा व प्राचार्य जेपी तंवर ने बताया कि लड़कों की टीम में श्रीबालाजी स्कूल के छात्र दिव्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही लड़कियों की टीम में गांव कलिंगा से निक्की ने तृतीय स्थान प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों का वीरवार को विद्यालय में सम्मान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
[ad_2]
Bhiwani News: राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता में छाए श्रीबालाजी स्कूल के खिलाड़ी