in

Bhiwani News: आज थमेगा चुनावी प्रचार का शोरगुल, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत Latest Haryana News

Bhiwani News: आज थमेगा चुनावी प्रचार का शोरगुल, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत Latest Haryana News

[ad_1]


लोहारू में 321 फीट के तिरंगे के साथ चुनाव प्रचार करते अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पवन कुमार। 

लोहारू। नगर पालिका लोहारू में 2 मार्च को होने वाले अध्यक्ष और 13 वार्ड पार्षद चुनावों को लेकर शुक्रवार शाम पांच बजे प्रचार का शोरगुल बंद हो जाएगा। वहीं वीरवार को शहर में नपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक दी। उम्मीदवारों ने अलग-अलग अंदाज में अपने अपने चुनाव चिह्न के साथ शहर में जुलूस निकाला और लोगों से समर्थन से अपील की।

Trending Videos

लोहारू के नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए 17 उम्मीदवार और 13 वार्ड में पार्षद के लिए करीब 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। कई वार्डों में पार्षद के चुनावों में सीधे टक्कर दिखाई दे रही है। वहीं चेयरमैन के चुनावों को लेकर स्पष्ट स्थिति दिखाई नही दे रही है। भाजपा द्वारा टिकट पर चुनाव नही कराने के कारण भाजपा से संबंध रखने वाले अनेक उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

#

इन चुनावों में दिलचस्प बात यह है कि इस बार भाजपा से जुड़े अनेक पुराने कार्यकर्ता एक उम्मीदवार के साथ जुटे हैं। वहीं तीन ऐसे उम्मीदवार हैं जो सीधे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से संपर्क आने के नाम पर जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के अनेक ऐसे कार्यकर्ता भी हैं जो अब तक पूर्व मंत्री के इशारे का इंतजार कर रहे हैं।

लोहारू में एक उम्मीदवार ऐसा भी है जो कांग्रेस से सीधा संबंध रखता है और शहर के राजस्व रिकॉर्ड की जानकारी के बलबूते लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील कर रहा है। अभी चुनाव के दो दिन बाकी हैं, लेकिन चुनावों में मजबूत प्रत्याशी के बारे में कहना काफी मुश्किल है।

321 फीट के तिरंगे के साथ किया प्रचार बना चर्चा का विषय

हर बार चुनावों में धनबल की भले ही चर्चाएं होती हों, लेकिन वीरवार को लोहारू में नायक समाज के समर्थन से चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले उम्मीदवार पवन नायक का चुनावी प्रचार चर्चा का विषय बना रहा। एमए पास पवन कुमार और उसके समर्थकों ने 321 फीट का तिरंगा लेकर शहर में प्रचार किया। यहीं नहीं उन्होंने शहर में जगह-जगह लगी शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प भी अर्पित किए। लोग उनके प्रचार को लेकर चर्चा करते नजर आए। वहीं सुभाष सैनी सब्जी मंडी ने अपने चुनाव चिन्ह कुकर को गाड़ी पर लगाकर, राम भगत सोलंकी ने वाहन पर चुनाव चिह्न कुर्सी लगाकर, देवी सिंह सोनी ने चुनाव चिह्न बुलडोजर के साथ चुनाव प्रचार किया।

[ad_2]
Bhiwani News: आज थमेगा चुनावी प्रचार का शोरगुल, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

UK के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करेगा भारत:  दोनों देशों के बीच 14 राउंड की बातचीत पूरी, जानें इससे भारत को क्या फायदा होगा? Business News & Hub

UK के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करेगा भारत: दोनों देशों के बीच 14 राउंड की बातचीत पूरी, जानें इससे भारत को क्या फायदा होगा? Business News & Hub

Fatehabad News: 12वीं के 9,257 विद्यार्थियों ने दी अंग्रेजी विषय की परीक्षा, टीमों ने किया निरीक्षण  Haryana Circle News

Fatehabad News: 12वीं के 9,257 विद्यार्थियों ने दी अंग्रेजी विषय की परीक्षा, टीमों ने किया निरीक्षण Haryana Circle News