[ad_1]
जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल के तरावड़ी में अंजनथली रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी में लगी। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई। एक बदमाश की टांग पर गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है।
वहीं घायल को नागरिक अस्पताल में दाखिल करा दिया है। जानकारी अनुसार सीआईए असंध व तरावड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश तरावड़ी अंजनथली रोड पर लूट की वारदात को अंजाम देने की ताक में है। सूचना पर सीआईए असंध व तरावड़ी क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खड़े तीनों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी।
आरोपियों ने करीब तीन फायर पुलिस पर किए, जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। इसके बाद जवाबी फायर पुलिस ने किए तो एक आरोपी की टांग में गोली लगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है। तीनों को सोनीपत का बताया जा रहा है।
लॉरेंस गैंग के बताए जा रहे हैं गुर्गे
शुरुआती जांच में तीनों को लॉरेंस गैंग के गुर्गे बताया जा रहा है। इस तीनों को तरावड़ी क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले मामले से भी जोड़ा जा रहा है। अमेरिका में बैठे भानू राणा ने ही प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
9 अगस्त की अल सुबह भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 9 अगस्त की अल सुबह इंद्री रोड पर भी सीआईए वन की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान भी एक बदमाश की टांग पर गोली लगी थी। इन बदमाशों ने एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर हवाई फायर किया था। दोनों बदमाश यमुनानगर के हैं। जिस बाइक पर यह वारदात करने आए थे वह बाइक एक बदमाश जशन की खुद की थी। जशन 6 दिन के पुलिस रिमांड पर है तो वहीं घायल ऋषि को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आज उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
[ad_2]
Haryana: करनाल में पुलिस की तीन बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक की टांग में लगी गोली