[ad_1]
15 अगस्त को पंजाब राज भवन में एट होम सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद शाम को पंजाब राज भवन में एट होम सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। यह सेरेमनी श्री गुरु नानक देव ऑडिटोरियम पंजाब राजभवन सेक्टर 6 में शाम 5:00 बजे आयोजित होगी। इसमें काफी संख्या में वीआईपी लोगों के एकत्रित होने की स
.
यह रास्ता रहेगा बंद
सेक्टर 4/5 और 8/9 चौक की तरफ से पंजाब राजभवन के आगे से निकलने वाली सड़क जो की किशनगढ़ की तरफ जाती है, उसे वनवे कर दिया जाएगा। जो मेहमान एट होम सेरेमनी में शामिल होने के लिए आएंगे, वह सेक्टर 5/6 और 7/8 चौक की तरफ से पंजाब राजभवन की तरफ से जाएंगे। इस रास्ते पर जिन लोगों की गाड़ी पर स्टीकर होगा, उसे ही एंट्री दी जाएगी। मेहमानों की गाड़ी के लिए गेट के पास उपलब्ध जगह पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं आम जनता के लिए यह रास्ता बंद रहेगा।
आज हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
आज चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया है। यह रिहर्सल पंजाब राजभवन से शहीद स्मारक बोगन विला से सेक्टर-17 परेड ग्राउंड तक किया गया है। 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान सुबह इन रास्तों पर भी ट्रैफिक को बंद किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, पंजाब राजभवन से सेक्टर 5,6 और 7,8 चौक की तरफ से सेक्टर 4/5 और 8/9 चौक की तरफ का रास्ता बंद रहेगा। यहां से सेक्टर 1/3/4 ओल्ड बैरिकेड चौक से बार मेमोरियल बोगनविला गार्डन सेक्टर 3 तक का रास्ता बंद किया जाएगा।
बार मेमोरियल सेक्टर 3 से वापस ओल्ड बैरिकेड चौक से निकलते हुए मध्य मार्ग पर मटका चौक, इसके बाद जन मार्ग पर सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट होते हुए परेड ग्राउंड सेक्टर 17 पहुंचेगी। इन रास्तों को भी इस दौरान बंद किया जाएंगा।
[ad_2]
पंजाब राज भवन में 15 अगस्त को एट होम सेरेमनी: चंडीगढ़ के कई रास्ते रहेंगे बंद, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी – Chandigarh News