{“_id”:”67bf3afb4d3bb40265015410″,”slug”:”the-work-of-gymkhana-club-which-has-been-incomplete-for-five-years-will-be-completed-with-three-and-a-half-crores-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130550-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: पांच साल से अधूरे पड़े जिमखाना क्लब का साढ़े तीन करोड़ से पूरा होगा काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
सेक्टर 13 में स्थित निर्माणाधीन जिमखाना।
भिवानी। सेक्टरवासियों के लिए पिछले पांच साल से अधूरे पड़े जिमखाना क्लब का काम अब जल्द शुरू होगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने जिमखाना का काम पूरा कराने के लिए तीन करोड़ 58 लाख का बजट जारी किया है। इसके टेंडर कराकर जल्द काम शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
नगर परिषद पार्षद संदीप यादव व सुभाष तंवर ने विगत में इसी मामले को लेकर एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता से मुलाकात की थी। इसके बाद अधिकारी ने जिमखाना क्लब के बकाया निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 58 लाख रुपये का बजट जारी किया। बजट ही नहीं, बल्कि कार्य पूरा करवाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। हालांकि टेंडर खुलने के बाद कार्य शुरू होने में वक्त लगेगा, लेकिन अब अगले कुछ दिनों में काम शुरू होने की उम्मीद बन गई।
नगर परिषद पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि जिमखाना क्लब का अधूरा कार्य पूरा करवाए जाने के लिए एचएसवीपी के हिसार स्थित कार्यकारी अभियंता कार्यालय में पहुंचकर पुरजोर पैरवी की थी। अधिकारियों ने जल्द बजट अलॉट कराने और काम शुरू कराने का आश्वासन भी दिया था। अब बजट जारी होने के टेंडर भी ऑनलाइन किया जा चुका हैं। इससे सेक्टर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
पार्षद संदीप यादव व सुभाष तंवर ने बताया कि तकनीकी अड़चन से जिमखाना का निर्माण कार्य रुका था। जिमखाना बनने से सेक्टर 13 और 23 के लोगों के लिए यहां शारीरिक अभ्यास करना सुलभ होगा। संवाद
#
[ad_2]
Bhiwani News: पांच साल से अधूरे पड़े जिमखाना क्लब का साढ़े तीन करोड़ से पूरा होगा काम