in

Garena Free Fire MAX के नए रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Cobra Fist आइटम – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire MAX के नए रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Cobra Fist आइटम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स में गेमर्स को फ्री में Cobra Fist बंडल समेत कई आइटम मिल सकते हैं। फ्री फायर गेम के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। फ्री फायर गेम के लिए हाल में नया Cobra Fist इवेंट शुरू हुआ है। ये रिडीम कोड्स गेमर्स को इस इवेंट में मिलने वाले फ्री कॉस्मैटिक आइटम दिला सकते हैं, जिनका इस्तेमाल गेमर्स गेम में आगे बढ़ने के लिए कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स के ये वर्किंग रिडीम कोड्स केवल 500 ूबार ही यूज किया जा सकता है। इसके बाद ये कोड्स डिएक्टिवेट हो जाते हैं। ऐसे में गेमर्स को इन्हें रिडीम करते समय दिक्कत भी आ सकती है।

फ्री फायर गेम को भारत में 2022 में बैन कर दिया गया था। हालांकि, इसका मैक्स वर्जन अभी भी भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है। गेमर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। गरेना ने अपने इस गेम के लिए हाल ही में लकी रॉयल इवेंट जारी किया है, जिसमें गेमर्स को डेली बेसिस पर फ्री रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं।

ये हैं नए रिडीम कोड्स

  • Code 1: FF10HXQBBH2J
  • Code 2: FF101TSNJX6E
  • Code 3: FF11DAKX4WHV
  • Code 4: FFAC2YXE6RF2
  • Code 5: FFPLOJEUFHSI
  • Code 6: FFPLWIEDUSNH
  • Code 7: FFPLWERNSHLT [FFPL]
  • Code 8: FFPLWHSYDQQM
  • Code 9: FFPLPQLAMXNS

कैसे रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)?

फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।


इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।

यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।

इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।

रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।

इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें – Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Emotes ओर Pets, जानें कैसे करें यूज



[ad_2]
Garena Free Fire MAX के नए रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Cobra Fist आइटम – India TV Hindi

Haryana: फतेहाबाद निवासी हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत, सिरसा ट्रैफिक पुलिस में था तैनात Latest Haryana News

Haryana: फतेहाबाद निवासी हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत, सिरसा ट्रैफिक पुलिस में था तैनात Latest Haryana News

Sirsa News: गोशाला में जगह न होने के कारण बेसहारा पशु पकड़ो अभियान बंद Latest Haryana News

Sirsa News: गोशाला में जगह न होने के कारण बेसहारा पशु पकड़ो अभियान बंद Latest Haryana News