{“_id”:”67be184d443caeef6f01ad4d”,”slug”:”solution-camp-report-being-taken-from-department-heads-dc-rewari-news-c-198-1-rew1001-215761-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विभागाध्यक्षों से ली जा रही समाधान शिविर की रिपोर्ट : डीसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 26 Feb 2025 12:51 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनीं। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया।
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों व समस्याओं के निदान की निगरानी भी की जाती है। विभागाध्यक्षों से समय-समय पर एक्शन रिपोर्ट ली जाती है ताकि यह पता लगता रहे कि किस विभाग ने किस स्तर पर कार्रवाई की है। इस प्रक्रिया में विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होती है।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर समाधान करना है। ये शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है और इससे नागरिकों को उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। एक ही छत के नीचे समस्याओं का समाधान होने से नागरिकों को राहत मिली है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने आवेदन और संबंधित दस्तावेज साथ लाएं ताकि समस्याओं का निपटारा सुगमता से हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
विभागाध्यक्षों से ली जा रही समाधान शिविर की रिपोर्ट : डीसी