in

भास्कर अपडेट्स: जगदम्बिका पाल वक्फ विधेयक संशोधन की जांच करने वाली JPC के अध्यक्ष होंगे, ये समिति अगले सत्र में पेश करेगी रिपोर्ट Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Update; Kashmir Akhnoor Operation | Mumabi Delhi News

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा के लोकसभा से सांसद जगदम्बिका पाल को मंगलवार को संसद की संयुक्त समिति (JPC) का अध्यक्ष बनाया गया है। यह समिति विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच करेगी। लोकसभा से जारी अधिसूचना के मुताबिक अध्यक्ष ओम बिरला ने पाल को 31 सदस्यीय समिति का प्रमुख नियुक्त किया है।

लोकसभा में विपक्ष के प्रावधानों पर विरोध के बाद सरकार ने विधेयक को दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का फैसला किया था। संयुक्त समिति में 31 सदस्य हैं – 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से – और यह अगले संसद सत्र तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

आज की अन्य प्रमुख खबरें…

केरल के त्रिशूर में 10 साल की बच्ची की मौत, खेलते वक्त शॉल गले में फंसा, दम घुटने से जान

केरल के त्रिशूर जिले के चेलाक्कारा में में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार (13 अगस्त) की सुबह की है। बच्ची का नाम एल्विना था, वह घर की खिड़की के पास लटकी शॉल से खेल रही थी, तभी शॉल उसके गर्दन में फंस गई और दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

राजस्थान के पोखरण में DRDO ने एंटी टैंक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की, 200 मीटर से 2.5KM तक रेंज

राजस्थान के जैसलमेर में डिफेंस रिसर्च डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने मंगलवार सुबह (13 अगस्त) भारत में बनी एंटी टैंक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। यह मिसाइल कंधे से फायर की जा सकती है। इस मिसाइल से रात में भी टैंक पर हमला किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी रेंज 200 मीटर से 2.5 किलोमीटर तक है।

बिहार के औरंगाबाद में नहर में कार गिरी, कार में पानी भरने से 5 की मौत

बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार (13 अगस्त) को 1 कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार लगभग 30 मिनट तक नहर में रही। इस कारण डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास की है। पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग पटना जा रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

15 अगस्त पर AAP नेता आतिशी नहीं फहरा पाएगी तिरंगा, विभाग ने कहा- यह नियमों के खिलाफ है

आप नेता गोपाल राय ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) को पत्र लिख कहा गया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनकी जगह मंत्री आतिशी 15 अगस्त को तिरंगा फहराए। इस प्रस्ताव को GAD ने खारिज कर दिया है। GAD ने कहा कि कानून के अनुसार इस तरह की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल ने 7 अगस्त को जेल से ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी। इसमें कहा था कि इस बार 15 अगस्त को मंत्री आतिशी झंडावंदन करेंगी। पूरी खबर पढ़ें…

भ्रामक विज्ञापन केस, सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना केस बंद किया

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन केस में बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना केस बंद कर दिया है।

यह मामला पतंजलि के कोरोनिल से जुड़ा है। दावा किया गया था कि यह 7 दिन में कोरोना खत्म कर देगा। विवाद के बाद 17 अगस्त 2022 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर कर पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पतंजलि ने 23 अप्रैल 2024 को कोर्ट में भ्रामक विज्ञापनों को लेकर माफीनामा फाइल किया। इसे 67 अखबारों में पब्लिश किया गया था।

भारत मंडपम से JLN स्टेडियम तक तिरंगा बाइक रैली निकली, धनखड़ बोले- हर घर तिरंगा अभियान एक आंदोलन बन गया है

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज मंगलवार (13 अगस्त) को भारत मंडपम से जेएलएन स्टेडियम तक तिरंगा बाइक रैली निकली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राम मोहन नायडू किंजरपु, किरेन रिजिजू और मनसुख मंडाविया ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर जगदीप धनखड़ ने कहा- आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसे 2021 में लोगों को घर पर तिरंगा फहराने और आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए शुरू किया गया था। यह अब एक आंदोलन बन गया है।

चेन्नई एयरपोर्ट पर 22 विदेशी जानवरों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आरोपी बैंकॉक से लेकर आया था

चेन्नई एयरपोर्ट पर विदेशी पालतू जानवरों की तस्करी करने वाले 2 लोगों को कस्टम डिपार्टमेंट में अरेस्ट कर लिया। इनमें से एक थाईलैंड से आया मोहम्मद मीरा सरधराली से 22 वन्यजीव प्रजातियां जब्त की गईं। इनमें एक सियामंग गिब्बन (इंडोनेशिया और मलेशिया का मूल निवासी बंदर), दो सुंडा फ्लाइंग लेमर्स, एक लाल पैर वाला कछुआ, 5 इंडो चेन बॉक्स कछुए, 9 चार आंखों वाले कछुए, 1 कील वाला बॉक्स कछुआ, 2 पेड़ पर रहने वाले हरे अजगर और 1 सफेद होंठ वाला अजगर बरामद किया गया है।

एयरपोर्ट के बाहर यात्री और रिसीवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक और कार्रवाई में, कोलाथुर में एक घर की तलाशी ली गई, जहां से और भी वन्यजीव जब्त किए गए, जिनमें एक भारतीय कछुआ, ट्राइकारिनेट पहाड़ी कछुआ, काला तालाब कछुआ, स्टार कछुआ और रॉयल बॉल अजगर शामिल हैं।

अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस में 4.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट नहीं

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात करीब 1 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। उस समय अमेरिका में दोपहर के 12:30 बजे थे।

US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक पहले भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई थी, जिसे बाद में घटाकर 4.4 किया गया। भूकंप के चलते सुनामी की कोई वॉर्निंग जारी नहीं की गई है।

ग्रीस के एथेन्स शहर में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

ग्रीस की राजधानी एथेंस के उत्तरी उपनगर में भीषण आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह आग रविवार को एथेंस के उत्तर-पूर्व में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लेक मैराथन के पास शुरू हुई और माउंट पेंडेली को पार करती हुई राजधानी के उत्तरी उपनगरों तक पहुंच गई। आग में जलकर कई घर और दुकानें खाक हो गए। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

[ad_2]
भास्कर अपडेट्स: जगदम्बिका पाल वक्फ विधेयक संशोधन की जांच करने वाली JPC के अध्यक्ष होंगे, ये समिति अगले सत्र में पेश करेगी रिपोर्ट

Charkhi Dadri News: छोटी बेटी ने की शुरुआत तो योग में परिवार के सदस्यों ने जीत लिए 28 पदक  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: छोटी बेटी ने की शुरुआत तो योग में परिवार के सदस्यों ने जीत लिए 28 पदक Latest Haryana News

कुवि में हर वर्ष आयोजित होगा फिल्म महोत्सव : वीसी Latest Haryana News

कुवि में हर वर्ष आयोजित होगा फिल्म महोत्सव : वीसी Latest Haryana News