[ad_1]

सुंदर ग्रुप की जूई और मिताथल फीडर में मंगलवार देर रात को पानी पहुंच गया। शुरूआत में डिमांड के मुकाबले केवल आधा पानी ही मिला है। सिंचाई अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे नहरों में पानी का स्तर बढ़ेगा। हालांकि विभाग ने 2150 क्यूसेक पानी की डिमांड मुख्यालय से की थी, लेकिन शुरूआत में मात्र 1250 क्यूसेक पानी ही मिला है। शहरी दायरे में पिछले एक पखवाड़े से एक दिन छोड़ एक दिन पानी की राशनिंग चल रही है।
नहरों में पानी पहुंचने के बाद वीरवार से इसकी जलघर टैंकों में आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके दो दिन बाद शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति मिलना भी शुरू होगी। शहरी पेयजल शाखा के कनिष्ठ अभियंता ताजदीन ने बताया कि नहर में काफी कम पानी आया है। नहर में पानी का स्तर बढ़ने के बाद ही पंपिंग कर इन्हें जलघर के टैंकों तक पहुंचाया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी के जूई और मिताथल फीडर में पहुंचा नहरी पानी, जलघर टैंकों को आज से आपूर्ति शुरू