in

जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का पहला ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन, यह बड़ी जानकारी आई सामने Today Tech News

जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का पहला ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन, यह बड़ी जानकारी आई सामने Today Tech News

[ad_1]

Samsung इन दिनों अपने पहले ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है. इसका नाम Galaxy G Fold रखा जा सकता है और इसके बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. ऐसे कयास हैं कि कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च कर सकती है. अगर ये कयास सच साबित होते हैं तो इसका मतलब है कि ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन के दीवानों के पास एक और ऑप्शन आ जाएगा. अभी इस सेगमेंट में केवल Huawei Mate XT ही मौजूद है. 

Galaxy G Fold के जुलाई में लॉन्च होने के कयास

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग ने अपने ट्रिपल-स्क्रीन फोल्ड फोन को लेकर कमर कस चुकी है. वह अप्रैल से इसके लिए कंपोनेंट खरीदना शुरू कर देगी और इसके तुरंत बाद मास प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रोडक्ट तैयार होने के बाद जुलाई में इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है. ऐसी भी जानकारी है कि कंपनी शुरुआत में सीमित संख्या में ही फोन बनाकर इनकी बिक्री शुरू करेगी. यह फोन लॉन्च होने के बाद Huawei Mate XT को टक्कर देगा, जिसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है.

ये हो सकते हैं फीचर्स

सैमसंग इस फोन में अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन दे सकती है. जब यह फोन बंद होगा तो इसकी स्क्रीन अंदर रहेगी और गिरने पर उसे नुकसान होने की आशंका कम रहेगी. पूरी तरह अनफोल्ड होने के बाद Galaxy G Fold की स्क्रीन 9.96 इंच की हो सकती है. यह Z Fold 6 के 7.6 इंच स्क्रीन की तुलना में 30 प्रतिशत बड़ी है. फोल्ड होने पर इसकी स्क्रीन की हाइट एक सामान्य स्मार्टफोन की तरह 6.5 इंच हो सकती है. Galaxy G Fold का वजन 298 ग्राम होने की संभावना है. ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा नहीं देगी और होल-पंच कटआउट देखने को मिल सकता है. हालांकि, इससे फ्रंट कैमरा की क्वालिटी बेहतर होगी.

ये भी पढ़ें-

#

अपने फोन में बंद कर दें ये सेटिंग, मूड रहेगा अच्छा, दिमाग हो जाएगा 10 साल जवान

[ad_2]
जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का पहला ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन, यह बड़ी जानकारी आई सामने

South Korea 2024 birth rate rises for first time in 9 years; marriages surge: official data Today World News

South Korea 2024 birth rate rises for first time in 9 years; marriages surge: official data Today World News

झुका यूक्रेन! अमेरिका से खनिज समझौते पर बनी सहमति, ट्रंप प्रशासन ने नहीं की टिप्पणी – India TV Hindi Today World News

झुका यूक्रेन! अमेरिका से खनिज समझौते पर बनी सहमति, ट्रंप प्रशासन ने नहीं की टिप्पणी – India TV Hindi Today World News