{“_id”:”67bdfab2af670f793202cd01″,”slug”:”health-department-is-checking-peoples-bp-and-sugar-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130481-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग कर रहा लोगों की बीपी व शुगर की जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में बीपी शुगर की जांच करवाते मरीज।
भिवानी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में लोगों की बीपी (ब्लड प्रेशर) व शुगर (मधुमेह) की जांच की जा रही है। इस अभियान के तहत जिले के पांच लाख 20 हजार लोगों के बीपी व शुगर की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान 20 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा।
Trending Videos
विभाग की ओर से औसतन जिले के 27 फीसदी लोगों की जांच पूरी कर ली है।अभियान के तहत जिले के सभी सामान्य अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी के साथ ही लोगों के घरों में जाकर व शिविर लगा कर जांच अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज (शुगर) व नॉन कम्युनिटी डिजीज के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 फरवरी से 31 मार्च तक जांच अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वयस्कों की मुफ्त जांच की जाएगी ताकि बीमारियों का समय पर पता लग सके और सही इलाज किया जा सके।
इस बारे में जिला सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। टीम बनाकर लोगों के घरों में जाकर, शिविर लगाकर व सामान्य व ग्रामीण स्तर पर चल रही पीएचसी, सीएचसी में निशुल्क जांच की जा रही है। 31 मार्च तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। जांच के दौरान बीपी व शुगर के मरीजों को निशुल्क दवा भी दी जा रही है।
उन्होंने 30 साल से ऊपर के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने नजदीकी अस्पतालों में जाकर बीपी व शुगर की जांच जरूर करवाएं, ताकि बीमारी का शुरू में ही पता लगा कर इसका समाधान किया जा सकें।
बीपी व शुगर ऐसी बीमारी है, जो वर्तमान समय में लोगों में देखी जा रही हैं। लेकिन लोगों को पता ही नहीं चलता कि वो इस बीमारी से ग्रस्त हैं। लेकिन जब उन्हें पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है। इसलिए समय से बीपी व शुगर की जांच जरूर करवाएं। वहीं जिले के अस्पतालों में किए गए लोगों के बीपी व शुगर का डाटा प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
बीपी व शुगर का निशुल्क जांच अभियान चल रहा है। जिले के पांच लाख 20 हजार लोगों की निशुल्क जांच करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए टीम बना रखी है। जो घरों में जाकर, शिविर लगाकर, पीएचसी, सीएचसी व सामान्य अस्पतालों में आने वाले 30 साल से ऊपर के लोगों की निशुल्क बीपी व शुगर की जांच कर रही है। इस लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
– डाॅ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग कर रहा लोगों की बीपी व शुगर की जांच