[ad_1]
England Semi Final Chances 2025 Champions Trophy: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें निराश हुईं, लेकिन यह बारिश इंग्लैंड के लिए लौटरी से कम नहीं है. अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने वाली इंग्लैंड अब इस मैच के रद्द होने से सेमीफाइनल में जाने की दावेदार हो गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन ग्रुप-बी से अब तक किसी टीम ने टॉप-4 में जगह नहीं बनाई है. अभी तक ग्रुप-बी की हर टीम के पास सेमीफाइन का टिकट पाने का मौका है.
इंग्लैंड के बढ़ गए चांस
AUS VS SA मैच रद्द होने के बाद अब इंग्लैंड को बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतना है. फिर इसके बाद उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. अगर इंग्लैंड की टीम यह दोनों मैच जीत लेती है तो फिर वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच रद्द होने से कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. अब इन दोनों टीमों को अपना-अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना होगा. ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अब अफगानिस्तान से है. वहीं दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से भिड़ना है.
अफगानिस्तान के पास भी है मौका

अच्छी खबर सिर्फ इंग्लैंड के लिए ही नहीं है. अब अफगानिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में जाने का मौका है. हालांकि, उनका रास्ता काफी कठिन है. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए पहले इंग्लैंड को हराना होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. अगर वो आगे के दोनों मैच जीत लेती है तो टॉप-4 में जगह बना लेगी.
[ad_2]
AUS vs SA मैच रद्द होने से इंग्लैंड की लगी लौटरी! अफगानिस्तान का भी फायदा? समझें पूरा गणित