in

प्रत्येक गांव की ढाणियों में होगी पेयजल और बिजली की व्यवस्था : किरण चौधरी Latest Haryana News

प्रत्येक गांव की ढाणियों में होगी पेयजल और बिजली की व्यवस्था : किरण चौधरी Latest Haryana News

[ad_1]


तोशाम हल्के के गांवों का दौरा कर लोगों की ​शिकायते सुनती राज्यसभा सांसद किरण चौधरी। 

तोशाम। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। प्रत्येक गांव की ढाणियों में पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था की जाएगी। गांव में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

Trending Videos

राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी मंगलवार को देवावास, जैणावास, भेरा, सिढाण,मिरान और ढाणी मिरान गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रही थी। किरण चौधरी ने डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से जैनावास से ईशरवाल तथा ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भेरा से खेड़ा ढाणी दयाचंद तक संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस दौरान किरण चौधरी ने प्रत्येक गांव में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आधारभूत सुविधाओं के लिए लाखों रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं।

उन्होंने गांव की गलियों को पक्का करने, नालियों का निर्माण करवाने, अंबेडकर भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाने, मकान बनवाने, नहरों की रीमॉडलिंग करवाने, ग्रामीण विकास के लिए ग्रांट देने, संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण करवाने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल और किसान की खेत में सिंचाई के लिए सभी नहरों में टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान किरण चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर तत्काल निदान किया जाए। कोई भी कार्य लंबित नहीं होना चाहिए बल्कि निश्चित समय अवधि में उस कार्य को पूरा करवाया जाए।

[ad_2]
प्रत्येक गांव की ढाणियों में होगी पेयजल और बिजली की व्यवस्था : किरण चौधरी

Charkhi Dadri News: हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें साइबर अपराध की सूचना  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें साइबर अपराध की सूचना Latest Haryana News

Bhiwani News: आज प्राचीन शिव मंदिरों के बाहर डाक विभाग लगाएगा गंगाजल बिक्री शिविर Latest Haryana News

Bhiwani News: आज प्राचीन शिव मंदिरों के बाहर डाक विभाग लगाएगा गंगाजल बिक्री शिविर Latest Haryana News