{“_id”:”67be08a67856e7fad40bea85″,”slug”:”make-common-people-aware-by-organizing-de-addiction-camps-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133869-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नशामुक्ति शिविर लगाकर आमजन को करें जागरूक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने जिला के नशा मुक्ति केंद्र इंचार्जों के साथ बैठक करते हुए।
सिरसा। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने मंगलवार को जिला के नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के साथ बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि नशा की समस्या को हम सबको मिलकर खत्म करना है। इस कार्य में नशा मुक्ति केंद्र अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
Trending Videos
#
नशा मुक्ति केंद्र अपने आस-पास के गांव में कैंप लगाकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक करें और जो नशा से ग्रसित है। उसे इलाज के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नशा मुक्ति केंद्र अपने आस-पास के संवेदनशील 10-10 गांव चिन्हित करके वहां पर जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को नशा न करने बारे जागरूक करें। इसमें गांव के गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लें।
रिकॉर्ड को रखें अपडेट, प्रयास एप पर करें रजिस्टर
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र स्वयं को प्रयास एप पर रजिस्टर करें। इसमें केंद्र के रिकॉर्ड को अपडेट करें। अपने केंद्र की गतिविधियों की रिपोर्ट हर माह सिविल सर्जन व जिला समाज कल्याण अधिकारी कल्याण विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्रों की समय-समय पर चेकिंग की जाए।
नशा मुक्ति केंद्रों से मांगी प्रगति रिपोर्ट
बैठक में सभी नशा मुक्ति केंद्रों से एक-एक कर प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई। इसके साथ ही नशा की रोकथाम के लिए केंद्रों की ओर से की जा रही कार्यवाही बारे भी चर्चा की गई। और इस दिशा में प्रभावी गतिविधियों के आयोजन बारे विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, उप सिविल सर्जन डाॅ. पंकज शर्मा, डाॅ. राजेश कुमार, जिला जेल से रेखा रानी, डाॅ. तुषार, डाॅ. अशोक गुप्ता, चरणप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, डाॅ. प्रेरणा मलिक आदि उपस्थित रहे।
#
[ad_2]
Sirsa News: नशामुक्ति शिविर लगाकर आमजन को करें जागरूक