in

Sonipat News: दिव्यांगों की चिकित्सा जांच शुरू, मेडिकल बोर्ड में शामिल रहे सर्जन Latest Haryana News

Sonipat News: दिव्यांगों की चिकित्सा जांच शुरू, मेडिकल बोर्ड में शामिल रहे सर्जन Latest Haryana News

[ad_1]

#

फोटो 38: सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को दिव्यांग महिला की चिकित्सा जांच करते हड्डी विश

सोनीपत। नागरिक अस्पताल में मंगलवार को दिव्यांग लोगाें की चिकित्सा जांच शुरू हुई। सिविल सर्जन की तरफ से गठित मेडिकल बोर्ड में सर्जन को शामिल किया गया। दिव्यांग लोगों की चिकित्सा के बाद 40 दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किए गए। चिकित्सा जांच शुरू हाेने से दिव्यांग व उनके परिजनों को राहत मिल सकी।

Trending Videos

नई गाइडलाइन के तहत विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यूडीआईडी) जारी करने के लिए दो हड्डी विशेषज्ञ जरूरी हैं। वर्तमान में हड्डी विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल सेवाएं दे रहे हैं, जबकि डॉ. दीपक मलिक 10 जनवरी को नौकरी छोड़ चुके हैं। उनके स्थान पर मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और चिकित्सक को बुलाया था। 15 दिन पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था। जिससे वह पिछले बुधवार को अस्पताल में नहीं आ सके थे। दिव्यांगों की बढ़ती परेशानी को देते हुए सिविल सर्जन ने मेडिकल बोर्ड में सर्जन डॉ. संजय कौशिक को शामिल किया। बुधवार को महाशिवरात्रि होने के चलते राजपत्रित अवकाश है। ऐसे में अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड बैठाया गया और 40 दिव्यांगों को चिकित्सा जांच हो सकी।

मेडिकल बोर्ड में हड्डी विशेषज्ञ के साथ सर्जन को शामिल कर लिया है। अब हर सप्ताह बुधवार को चिकित्सा जांच कराने के लिए आने वाले दिव्यांगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

-डॉ. जयंत आहूजा, सिविल सर्जन

[ad_2]
Sonipat News: दिव्यांगों की चिकित्सा जांच शुरू, मेडिकल बोर्ड में शामिल रहे सर्जन

Two killed in Israeli strike on eastern Lebanon: state media Today World News

Two killed in Israeli strike on eastern Lebanon: state media Today World News

Praggnanadhaa hot favourite to win Prague Masters Today Sports News

Praggnanadhaa hot favourite to win Prague Masters Today Sports News