[ad_1]
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर और शिबानी अख्तर ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है। इस खास दिन पर फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर पर खूब प्यार बरसाया है। फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी शिबानी की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है। फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें शिबानी दिल पकड़े हुए और मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा, ‘तुम्हारे पास मेरा दिल है शिबानियाख्तर।’ फरहान अख्तर की इस पोस्ट पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘लव यू दोस्तों.. हैप्पी एनिवर्सरी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी।’ शिबानी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा, ‘लव यू टू।’

फरहान अख्तर ने शिबानी से रचाई थी दूसरी शादी
बता दें कि फरहान अख्तर ने शिबानी के साथ 2022 में दूसरी शादी रचाई थी। इससे पहले फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना भवानी के साथ शादी की थी। शादी के बाद फरहान और अधुना की 2 बेटियां शाक्या और अकीरा भी हुई थीं। हालांकि फरहान की पहली शादी कुछ साल बाद टूट गई और 2017 में फरहान ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद फरहान अख्तर की दोस्ती शिबानी दांडेकर से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों डेट करते रहे। कुछ समय के रिलेशनशिप के बाद फरहान अख्तर ने शिबानी के साथ 2022 में दूसरी शादी रचा ली। अब फरहान अपनी पत्नी शिबानी पर अक्सर ही प्यार लुटाते रहते हैं। फरहान अख्तर एक बेहतरीन एक्टर के साथ सिंगर, डायरेक्टर और हिट प्रोड्यूसर भी हैं। फरहान अख्तर खुद भी फिल्में बनाते रहते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं शिबानी दांडेकर
शिबानी दांडेकर का जन्म 27 अगस्त 1981 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। शिबानी भी एक एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शिबानी को सुल्तान (2016), भावेश जोशी सुपरहीरो (2018) और नूर (2017) के लिए जाना जाता है। शिबानी अपने करियर में अब तक 14 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी हैं। शिबानी ने 2015 में आई टीवी सीरीज ‘स्टाइल एंड द सिटी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। बीते साल शिबानी को मेड इन हैवन नाम की सीरीज में देखा गया था। इस साल भी शिबानी का फिरकी नाम का प्रोजेक्ट आने वाला है।
[ad_2]
अपनी एनिवर्सरी पर फरहान अख्तर ने पत्नी पुर लुटाया प्यार, फोटो शेयर कर दी बधाई – India TV Hindi