in

नशा तस्कर को डिटेन कर पुलिस ने भेजा डिब्रूगढ़ जेल: NCB के साथ जॉइंट ऑपरेशन में कार्रवाई; PIT-NDPS के तहत कार्रवाई का पहला मामला – Amritsar News Chandigarh News Updates

नशा तस्कर को डिटेन कर पुलिस ने भेजा डिब्रूगढ़ जेल:  NCB के साथ जॉइंट ऑपरेशन में कार्रवाई; PIT-NDPS के तहत कार्रवाई का पहला मामला – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

2022 में बलविंदर बिल्ला को अमृतसर एसटीएफ ने छेहर्टा से पकड़ा था। उसके साथ पुलिस ने दो अन्य साथी भी हिरासत में लिए थे।

पंजाब पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ जॉइंट ऑपरेशन कर पंजाब से नशा तस्कर को डिटेन कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। इस तस्कर पर पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अवैध तस्करी रोकथाम की धारा 3(1) (PIT-NDPS) के तहत क

.

राज्य में ये पहला मामला है, जब किसी को NDPS की धाराओं के तहत डिटेन कर दूसरे राज्य की जेल में ट्रांसफर किया गया है। स्पष्ट है कि पंजाब सरकार अब नशे के खिलाफ एक्शन मोड पर है। डिटेन किए गए आरोपी की पहचान गुरदासपुर शहरी क्षेत्र निवासी बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिल्ला के तौर पर हुई है।

बिल्ला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर बाहर आया था। आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के साथ सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में शामिल है।

सांसद अमृतपाल भी बंद है डिब्रूगढ़ जेल में

पंजाब में ये दूसरा मामला है, जब किसी को डिटेन कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया है। इससे पहले नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की धाराएं लगाकर अमृतसर के गांव जल्लू खेड़ा के अमृतपाल सिंह व अन्य जिलों से उसके 9 साथियों को डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था।

जिसके बाद अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता भी। एक साल से अधिक समय से वें डिब्रूगढ़ जेल में ही बंद हैं।

2-3 किलो के साथ पकड़ा जाता रहा है बलविंदर बिल्ला

बलविंदर बिल्ला की बात करें तो ये एक शातिर व पुराना ड्रग तस्कर है। जिसके पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ सीधे संबंध हैं। इसे 2022 में अमृतसर एसटीएफ और 2019 में मोहाली पुलिस ने बिल्ला को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद बिल्ला जमानत पर छूटने के बाद फिर तस्करी के काम में जुट जाता है। इस पर अभी तक 10 मामले दर्ज हैं और अधिकतर मामलों में उसके पास से 2 से 3 किलो हेरोइन रिकवर हुई।

[ad_2]
नशा तस्कर को डिटेन कर पुलिस ने भेजा डिब्रूगढ़ जेल: NCB के साथ जॉइंट ऑपरेशन में कार्रवाई; PIT-NDPS के तहत कार्रवाई का पहला मामला – Amritsar News

Sonipat News: ओलंपिक में फिर कांसा लाया सुमित, बजे ढोल-नगाड़े, समर्थकों ने बरसाए पुष्प Latest Haryana News

Sonipat News: ओलंपिक में फिर कांसा लाया सुमित, बजे ढोल-नगाड़े, समर्थकों ने बरसाए पुष्प Latest Haryana News

Hisar News: हाॅकी में डिपार्टमेंट एकेडमी की टीम ने साई को 10-0 से रौंदा  Latest Haryana News

Hisar News: हाॅकी में डिपार्टमेंट एकेडमी की टीम ने साई को 10-0 से रौंदा Latest Haryana News