in

चीन में बेकाबू हुआ AI रोबोट, लोगों को मारने के लिए दौड़ा; सामने आया खतरनाक वीडियो – India TV Hindi Today World News

चीन में बेकाबू हुआ AI रोबोट, लोगों को मारने के लिए दौड़ा; सामने आया खतरनाक वीडियो – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : @MARIONAWFAL
चीन में रोबोट ने लोगों पर किया हमला

China Robot Attack: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों की जिंदगी को बदल रहा है। AI जितना कामयाब और फायदेमंद साबित हो रहा है उतना ही इसके भयावह परिणामों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। एक तरफ जहां AI ने काम को आसान किया है वहीं दूसरी तरफ यह नई मुसीबतें भी पैदा कर रहा है। अब चीन से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान AI द्वारा नियंत्रित रोबोट ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया, रोबोट के ऐसा करने पर वहां मौजूद लोग घबरा गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

#

वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ह्यूमनॉइड रोबोट भीड़ की ओर बढ़ता है और कुछ लोगों पर हमला करने की कोशिश करता है। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच जाती है। हालांकि, समय रहते सुरक्षा कर्मी रोबोट को काबू में कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण हुई। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण रोबोट ने इस तरह व्यवहार किया था। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।  

सुरक्षा उपायों पर देना होगा ध्यान

चीन में हुई इस घटना ने यह घटना AI तकनीक की सुरक्षा और उसके संभावित खतरों को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की जरूरत है। बीते साल जुलाई में साउथ कोरिया हुई उस घटना को कैसे भुलाया जा सकता है जहां एक रोबोट ने काम के दौरान सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 

AI के नकारात्मक प्रभाव

बता दें कि, हाल ही में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स डेबोरा ब्राउन और पीटर एलर्टन ने AI के नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताकर दुनिया भर के लोगों को चिंता बढ़ा दी है। इस स्टडी में कहा गया है कि AI हमारी बौद्धिक क्षमता को कम कर रहा है यानी हमें ‘मंदबुद्धि’ बना रहा है।

#

यह भी पढ़ें:

कांगो में अज्ञात बीमारी ने मचाया कोहराम, लक्षण दिखने के बाद 48 घंटे में हो जाती है मौत

पाकिस्तानी सेना कितनी मजबूर! जिन्हें पाला अब उन्हीं पर कर रही है हमला, जानें पूरा मामला

#

Latest World News



[ad_2]
चीन में बेकाबू हुआ AI रोबोट, लोगों को मारने के लिए दौड़ा; सामने आया खतरनाक वीडियो – India TV Hindi

‘Suzhal’s success has given hope to our industry’: Team ‘Suzhal 2’ interview Latest Entertainment News

‘Suzhal’s success has given hope to our industry’: Team ‘Suzhal 2’ interview Latest Entertainment News

Taiwan investigating Chinese-crewed ship believed to have severed undersea cable Today World News

Taiwan investigating Chinese-crewed ship believed to have severed undersea cable Today World News