in

14 दिन से दे रहे हैं धरना, न गाड़ी मिली न कोई अधिकारी बात के लिए आया : गुरलाल Latest Haryana News

14 दिन से दे रहे हैं धरना, न गाड़ी मिली न कोई अधिकारी बात के लिए आया : गुरलाल Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। गाड़ियां मुहैया करवाने की मांग के लिए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन व डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से एसई सिरसा के खिलाफ धरना सोमवार को 14वें दिन भी जारी है। धरने की अध्यक्षता मदनलाल सर्कल सचिव ने की, जबकि मंच संचालन लखबीर सिंह यूनिट सचिव सिटी ने किया।

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिला सचिव गुरलाल सिंह व बाबूलाल राज्य उप प्रधान ने कहा कि अब तक न तो कर्मचारियों की मांग पूरा किय गय है और न ही कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। इसके चलते कर्मचारियों में निगम के अधिकारियों के प्रति दिन रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पता नहीं क्यों जानबूझकर कर्मचारियों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। बिजली कर्मचारी के लिए बिना गाड़ी के सामान लाना व ले जाना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने निगम अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे एसई सिरसा का घेराव करेंगे। इसके अलावा सर्कल की बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस दौरान आम जनता को असुविधा होगी तो उसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह बेदी, अविनाश कंबोज प्रभारी, बाबूलाल राज्य उपप्रधान, सुखदेव सिंह राज्य प्रेस सचिव, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन इंद्रजीत, गोपाल उपाध्याय, किशोर जिला प्रधान, हरी किशन सब यूनिट प्रधान, मीत सिंह यूनिट प्रधान, गुलबाग सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन यूनिट सिरसा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ट्रांसपोर्टेशन का टेंडर पहले भी किया गया था। अब दोबारा भी टेंडर डाला गया है। कर्मचारियों को वाहन की कोई दिक्कत है तो वे अधिकारियों से बात विभाग की गाड़ी ले जा सकते हैं। ये कोई मुद्दा ही नहीं है। एक्सईएन ने बिल पास नहीं किए हैं, एक्सईएन और एसडीओ हमने बदलवा दिए हैं। ये शरारत कर रहे थे। हम अब भी कड़े फैसले ले रहे हैं। – राजेंद्र सभ्रवाल, अधीक्षक अभियंता बिजली निगम, सिरसा।

[ad_2]
14 दिन से दे रहे हैं धरना, न गाड़ी मिली न कोई अधिकारी बात के लिए आया : गुरलाल

Jind News: लिपिकों की हड़ताल से अटके लोगों के काम  Latest Haryana News

Jind News: लिपिकों की हड़ताल से अटके लोगों के काम Latest Haryana News

Rewari News: जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 से  Latest Haryana News

Rewari News: जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 से Latest Haryana News