[ad_1]
सेक्टर तीन की सड़क में हुए गड्ढे।
फतेहाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टरों में करीब 27 लाख 73 हजार रुपये से मरम्मत कार्य करवाएं जाएंगे। इस राशि के जरिये टूटी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य किया जाएगा। वहीं, भूखंडों के मुख्य द्वार के आगे आ रही बिजली की लाइन व खंभों को भी शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर लगा दिया है, जो कि इसी महीने पूरी होगी। उसके बाद वर्क ऑर्डर जारी करके काम पूरा करवाया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार एचएसवीपी ने भूखंडों के मुख्य द्वार के सामने से एचटी व एलटी लाइनों को शिफ्ट करने के लिए 4 लाख 26 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-11 की सड़कों पर पैच वर्क करवाने के लिए 9.83 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह सेक्टर 3-4 के डिवाइडिंग रोड पर पैचवर्क के लिए 8 लाख 10 हजार रुपये का टेंडर लगाया गया है।
सेक्टर-3 पार्ट टू में भी होगा पैचवर्क कार्य
एचएसवीपी द्वारा सेक्टर 3 पार्ट टू की सड़कों पर भी पैचवर्क का कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए 5 लाख 54 हजार रुपये का टेंडर लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष सड़कों का मरम्मत कार्य करवाया जाता है, ताकि वाहन चालकों व सेक्टरवासियों को परेशानी न झेलनी पड़े। इसी प्रक्रिया के तहत यह टेंडर लगाए गए हैं।
नहरी पानी की अभी तक नहीं मिल पाई है सुविधा
सेक्टरवासी बार-बार नहरी पानी उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। मगर अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। सेक्टरवासी रमेश कुमार, बलराज सिंह, विजय कुमार, जगदीश कुमार आदि ने बताया कि वे अधिकारियों से लेकर विधायक, सांसद, मंत्री व मुख्यमंत्री तक इस मांग को रख चुके हैं। नहरी पानी के अभाव में सेक्टर पूरी तरह से विकसित नहीं हो पा रहे हैं। सेक्टरवासियों का कहना है कि उनके घरों में ट्यूबवैल का पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस पानी में कई तत्वों की कमी है। जिसके कारण उनकी त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैं। सबसे ज्यादा सिर के बाल झड़ने की समस्या पैदा हो रही है।
सेक्टरों के पैचवर्क व खंभे शिफ्टिंग आदि के कार्य के लिए टेंडर लगाए गए हैं। टेंडर खुलने के बाद वर्क ऑर्डर जारी होंगे। इसके बाद मरम्मत कार्य करवाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो।
-राजेश खोथ, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी
[ad_2]
Fatehabad News: 27.73 लाख रुपये से सेक्टरों में मरम्मत कार्य कराएगा एचएसवीपी