[ad_1]
फोटो नंबर-08रात के समय सिंघाना रोड पर सीवर की सफाई करते कर्मचारी।
नारनौल। बारिश के दिनों में सीवर लीकेज की समस्या बनी हुई है। इसको दुरुस्त करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा है। सीवर लीकेज के लिए जन स्वास्थ्य विभाग आगामी दिनों में जल्द ही सुपर सकर मशीन के लिए टेंडर जारी करेगा। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ दिन पहले भी सुपर सकर मशीन के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन उस समय किसी भी एजेंसी द्वारा हिस्सा नहीं लिया गया था। सुपर सकर मशीन के द्वारा सीवर की गहराई तक सफाई की जा सकती है।
सीवर की नियमित सफाई नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में थैली और प्लास्टिक जैसी वस्तुएं सीवर मैनहोल में फंस जाती हैं। इससे सीवर की निकासी अवरुद्ध हो जाती है। इससे सीवर ओवरफ्लो जैसी समस्या बन जाती है। सुपर सकर मशीन द्वारा सफाई होने के बाद सीवर ब्लॉक को स्थायी रूप से हटाया जा सकता है और बार-बार होने वाली लीकेज की समस्या को दूर किया जा सकता है।
सीवर लीकेज को दूर करने के लिए रात के समय भी किया जा रहा कार्य
रेवाडी रोड, सिंघाना रोड, श्याम काॅलोनी, गांधी कॉलोनी, नई सराय सहित शहर में अनेक स्थान पर सीवर लीकेज की समस्या बनी हुई है। लीकेज सीवर की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की कुछ टीम का गठन किया गया है। लोगों को लीकेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी टीम रात को भी सीवर सफाई का कार्य कर रही हैं।
सीवर लीकेज की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन का टेंडर जल्द जारी किया जाएगा। मशीन के लिए पहले भी टेंडर जारी किया था, लेकिन उस समय किसी एजेंसी ने टेंडर में हिस्सा नहीं लिया था। सुपर सकर मशीन द्वारा सीवर मैनहोल को गहराई तक साफ किया जा सकता है। सीवर की नियमित सफाई के लिए कुछ टीमों का गठन किया गया है। लीकेज से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़, इसलिए रात को भी सीवर सफाई का कार्य किया जा रहा है।
-आकाश यादव, जेई, जन स्वास्थ्य विभाग, नारनौल।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जन स्वास्थ्य विभाग सुपर सकर मशीन का टेंडर जल्द करेगा जारी, सीवर लीकेज से मिलेगी राहत