in

GenZ गर्ल्स ट्राई करें अविका गौर के फिटनेस टिप्स, महीनेभर में मिलेगा परफेक्ट फिगर Health Updates

GenZ गर्ल्स ट्राई करें अविका गौर के फिटनेस टिप्स, महीनेभर में मिलेगा परफेक्ट फिगर Health Updates

[ad_1]

GenZ गर्ल्स अगर अपने फिटनेस रूटीन पर वर्क करके परफेक्ट बॉडी पाना चाहती हैं, तो टीवी एक्ट्रेस अविका गौर का फिटनेस और डाइट प्लान फॉलो कर सकती हैं, जिसकी मदद से वह महीने भर में ही वेट लॉस करके एक मनचाहा फिगर पा सकती हैं.

अविका गौर के वर्कआउट रूटीन की बात करें तो वेट लॉस के लिए उन्होंने इंटेंस वर्कआउट किया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह रोजाना 25000 स्टेप्स चलती थीं, जिससे उन्हें वेट लॉस करने में मदद मिली.

अविका गौर के वर्कआउट रूटीन की बात करें तो वेट लॉस के लिए उन्होंने इंटेंस वर्कआउट किया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह रोजाना 25000 स्टेप्स चलती थीं, जिससे उन्हें वेट लॉस करने में मदद मिली.

वेट लॉस के लिए अविका गौर ने डांस पर भी खूब फोकस किया, इससे उन्हें वेट लॉस करने में मदद भी मिली और उनकी डांस की स्किल भी बेहतर हुई.

वेट लॉस के लिए अविका गौर ने डांस पर भी खूब फोकस किया, इससे उन्हें वेट लॉस करने में मदद भी मिली और उनकी डांस की स्किल भी बेहतर हुई.

वर्कआउट में अविका कार्डियो वर्कआउट के साथ ही 45 मिनट डांस भी करती हैं, साथ ही वेट लिफ्टिंग, जुम्बा, योग और मेडिटेशन का सहारा लेती हैं.

वर्कआउट में अविका कार्डियो वर्कआउट के साथ ही 45 मिनट डांस भी करती हैं, साथ ही वेट लिफ्टिंग, जुम्बा, योग और मेडिटेशन का सहारा लेती हैं.

वेट लॉस के लिए अविका गौर ने अपनी डाइट पर भी बहुत ध्यान दिया. वह एक समय पर आलू खाना बहुत पसंद करती थीं, लेकिन वेट लॉस के लिए उन्होंने आलू से पूरी तरह से दूरी बना लीं. इसके अलावा जंक फूड और ऑयली फूड भी वह बिल्कुल नहीं खाती हैं.

वेट लॉस के लिए अविका गौर ने अपनी डाइट पर भी बहुत ध्यान दिया. वह एक समय पर आलू खाना बहुत पसंद करती थीं, लेकिन वेट लॉस के लिए उन्होंने आलू से पूरी तरह से दूरी बना लीं. इसके अलावा जंक फूड और ऑयली फूड भी वह बिल्कुल नहीं खाती हैं.

image 7

image 7

शरीर से फैट बर्न करने के लिए अविका अपनी डेली रूटीन में नींबू पानी और नारियल का पानी जरूर पीती हैं, इससे उनकी बॉडी हाइड्रेट रहती है और फैट बर्न करने में भी मदद मिलती है.

शरीर से फैट बर्न करने के लिए अविका अपनी डेली रूटीन में नींबू पानी और नारियल का पानी जरूर पीती हैं, इससे उनकी बॉडी हाइड्रेट रहती है और फैट बर्न करने में भी मदद मिलती है.

Published at : 25 Feb 2025 09:07 AM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

[ad_2]
GenZ गर्ल्स ट्राई करें अविका गौर के फिटनेस टिप्स, महीनेभर में मिलेगा परफेक्ट फिगर

इंग्लिश क्रिकेटर डैरेन गॉफ बोले- चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें बढ़ें:  8 के बजाय 12 टीमें करना चाहिए; टीम इंडिया जीत सकती है ट्रॉफी Today Sports News

इंग्लिश क्रिकेटर डैरेन गॉफ बोले- चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें बढ़ें: 8 के बजाय 12 टीमें करना चाहिए; टीम इंडिया जीत सकती है ट्रॉफी Today Sports News

विराट का रोल मॉडल सचिन, बाबर आजम का टुक-टुक, शोएब अख्तर ने लगाई बहुत बुरी लताड़; जानें क्या कहा Today Sports News

विराट का रोल मॉडल सचिन, बाबर आजम का टुक-टुक, शोएब अख्तर ने लगाई बहुत बुरी लताड़; जानें क्या कहा Today Sports News