in

Bhiwani News: क्लर्काें की हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज रहा ठप Latest Haryana News

Bhiwani News: क्लर्काें की हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज रहा ठप Latest Haryana News

[ad_1]


हड़ताल के कारण ​भिवानी तहसील कार्यालय में खाली पड़ी कुर्सियां।

भिवानी। सोमवार से जिले के क्लर्क हड़ताल पर रहे। इसके कारण अपने काम करवाने के लिए आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्लर्काें की हड़ताल के कारण जिले की सभी तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्री से संबंधित व एसडीएम कार्यालय नगर परिषद में कामकाज ठप रहे। सरकारी कामकाज के लिए लोग दिनभर तहसील कार्यालयों में भटकते रहे। सुबह से ही क्लर्क ऑफिस को ताले लटके रहे।

Trending Videos

दरअसल, राज्य क्लर्क एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के लगभग 250 क्लर्क हड़ताल पर रहे। सोमवार को सरकारी कार्यालयों में सभी कामकाज ठप रहे। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले कार्यालयों में कार्य करवाने आए लोगों को बिना काम करवाए निराश होकर लौटना पड़ा। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हड़ताल के पहले दिन जिले की तहसील में हर रोज 75 से 80 के करीब हाेने वाली रजिस्ट्री अटकी रही। वहीं 25 ड्राइविंग लाइसेंस, 22 वाहन पंजीकरण, प्रॉपर्टी आईडी टैक्स, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र समेत कार्यालयों का ऑफिसियल काम प्रभावित रहा। सुबह से ही तहसील कार्यालय की कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। लोग दिनभर कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे। लेकिन कोई काम नहीं हो सका।

सीएडब्ल्यूएस के जिला प्रधान राजेश सिंहमार ने बताया कि सीएडब्लयूएस की ओर से सरकार को बार-बार लिपिकों की मांगों बारे चेताया जा रहा है। लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही। जिसके चलते मजबूरीवश लिपिकों ने प्रदेश स्तरीय हड़ताल करने का एलान किया है। लिपिकीय वर्ग पिछले कई वर्षो से अपनी जायज मांग मनवाने की कोशिश कर रहा है, परंतु सरकार अडिय़ल व हठधर्मी रवैया अपनाए हुए है। जिसके चलते लिपिक वर्गीय कर्मचारियों में रोष है।

इन कार्यालयों में कामकाज रहा प्रभावित

सोमवार से क्लर्क हड़ताल पर होने के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। हड़ताल के कारण लघु सचिवालय, डीसी ऑफिस, तहसील, एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद, समेत सभी सरकारी विभागों में कामकाज प्रभावित रहा। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोमवार को मैं तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था। यहां आने के बाद मुझे पता चला कि क्लर्क हड़ताल पर है। जिसके कारण मेरा काम नहीं हो सका। मुझे बिना काम करवाए ही शाम को वापिस लौटना पड़ा। जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ा। – जयदीप, बामला निवासी।

मुझे मेरी बाइक की आरसी बनवानी थी। जिसके लिए मैं अपने वाहन का पंजीकरण करवाने के लिए आया था। यहां आकर मुझे पता चला कि आज क्लर्क हड़ताल पर है। काम नहीं हो पाएगा। जिसके कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा और बिना काम करवाए ही वापिस लौटना पड़ा। – प्रीतम, दांग निवासी।

[ad_2]
Bhiwani News: क्लर्काें की हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज रहा ठप

Sonipat News: दंत चिकित्सकों ने लंबित मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर किया काम Latest Haryana News

Sonipat News: दंत चिकित्सकों ने लंबित मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर किया काम Latest Haryana News

विकास : विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद को बड़ी परियोजनाएं मंजूर होने की उम्मीद Latest Haryana News

विकास : विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद को बड़ी परियोजनाएं मंजूर होने की उम्मीद Latest Haryana News