[ad_1]
LatentView Analytics: किसी रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए धैर्य के साथ-साथ आपसी समझ की भी बहुत जरूरत पड़ती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने न केवल अपने रिश्ते को बनाए रखा, बल्कि बाकी दोस्तों और पार्टनर्स के साथ मिलकर हजारों रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया. यहां पति-पत्नी वेंकट विश्वनाथन और प्रमद जंध्याला की बात की जा रही है, जिनकी मुलाकात IIM कोलकाता में हुई थी.

कंपनी के आईपीओ के लिए लगी करोड़ों की बोली
यह जोड़ी तब चर्चा में आई, जब इनकी कंपनी लेटेंटव्यू एनालिटिक्स को नवंबर 2021 में 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1.13 लाख करोड़ रुपये की बोली लगी. यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में लगाई गई अब तक की सबसे अधिक बोली है. यह बोली उस समय के सबसे बड़े आईपीओ पेटीएम के लिए लगाई गई बोली से भी पांच गुना ज्यादा थी. इसका इश्यू प्राइस प्रति शेयर 190-197 रुपये थी, जिसे 338 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया. लिस्टिंग के बाद कंपनी का वैल्यू 10,000 करोड़ रुपये से अधिक था.
लेटेंटव्यू का यह है काम
2006 में बनी इस कंपनी का हेडक्वार्टर चेन्नई में है. लेटेंटव्यू बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री और रिटेल जैसे अलग-अलग सेक्टर के कस्टमर्स को डेटा एनालिटिक्स, कंसल्टिंग और डेटा इंजीनियरिंग जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है. कंपनी का ज्यादा फोकस अमेरिकी मार्केट पर है, जिसका इसके रेवेन्यू पर 90 परसेंट से अधिक का योगदान है. इसके क्लाइंट्स में Adobe, Uber, and 7 Eleven जैसी कई बड़ी कंपनियां हैं.
विश्वनाथन ने IIT मद्रास से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद IIM कोलकाता से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने Cognizant से अपना सफर किया. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) – पिलानी से ग्रैजुएशन करने वालीं जन्ध्याला Ford और Moody’s ICRA जैसी कंपनियों में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
इस शेयर ने स्टॉक मार्केट में तहलका मचा दिया, 1 लाख निवेश करने वाले लोग बन गये करोड़पति
[ad_2]
लेटेंटव्यू एनालिटिक्स के वेंकट विश्वनाथन और प्रमद जंध्याला का कुछ ऐसा रहा सफर