{“_id”:”67bcbf93c92b9d0719078364″,”slug”:”attempt-to-rob-a-shop-with-weapons-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129863-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: हथियार दिखा दुकान में लूटपाट का प्रयास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव रतनगढ़ में एक करियाणा की दुकान पर वारदात को अंजाम देने का प्रयास करते हुए युवक
रतिया। गांव रतनगढ़ में सोमवार देर शाम किराना दुकान पर दो युवाओं ने तेजधार हथियारों के बल पर लूटपाट का प्रयास किया। दुकान मालिक द्वारा शोर मचाने पर युवक मौके से भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।
Trending Videos
बता दें कि गांव रतनगढ़ में भुदड़वास रोड पर संदीप अपनी किराना दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दो युवक दुकान में घुस गए और तेजधार हथियार दिखा दुकानदार को गल्ले से पैसे निकालने के लिए कहा। जिस पर दुकानदार संदीप ने शोर मचा दिया। दोनों हथियारबंद युवक दुकानदार मौके से भाग गए। उसके बाद संदीप ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी ली। सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी मामले की जांच की जा रही है।