[ad_1]
सिरसा। सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के चेहरे पर भाजपा के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की हार का दर्द साफ दिखाई दिया। लोकसभा चुनाव की प्रबल दावेदार माने जाने वाली दुग्गल का टिकट काटकर भाजपा ने डॉ. अशोक तंवर को सीट दे दी थी। इसके बाद ही सुनीता दुग्गल ने चुनाव से दूरी बना ली थी।
भाजपा के नगर परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी वीर शक्ति स्वरूप के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर शुक्रवार को पूर्व सांसद का दर्द सामने आ गया। जब माइक मिला तो वह अपने दिल का दर्द बयान करने से नहीं चुकीं। उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आपने 2009 के बाद से हमारा विधायक नहीं बनाया। इस बार छोटी सरकार तो बनवा दो। हमारी पार्टी के प्रत्याशी को नगर परिषद चुनाव में तो जीता दो। दुग्गल ने कहा कि साल 2014, 2019 व 2024 में एक भी विधायक सिरसा से भाजपा का नहीं बना। अब मौका पड़ा है, कम से कम हमारा चेयरमैन तो बनवाओ। इससे आपको भी फायदा होगा। आपके इलाके का तेजी से विकास होगा। पूर्व सांसद ने कहा- ऊपर से लेकर नीचे तक सारी जनता जब मोदी-मोदी कर रही है, तो हम क्यों पीछे रहें।
[ad_2]
Sirsa News: पूर्व सांसद की भावनात्मक अपील- विधायक नहीं बना, अध्यक्ष पद तो जीता दो


