[ad_1]
हिसार अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य अपनी मांगों को लेकर एच एयू की और जाते हुए।
हिसार। विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को जाट धर्मशाला में राज्यस्तरीय सम्मेलन में कपास में गुलाबी सुंडी सहित अन्य बीमारियों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद एचएयू में प्रदर्शन कर डिप्टी रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। एचएयू के एक नंबर गेट पर काफी पानी भरा हुआ था। किसानों को इसी जलपथ पर चलकर विरोध मार्च निकाला। वहीं डिप्टी रजिस्ट्रार ने जल्द किसानों के प्रतिनिधिमंडल को सभी मुद्दों पर कुलपति से मिलवाने का आश्वासन दिया।
राज्यस्तरीय सम्मेलन में समाजसेवी श्रवण वर्मा, कृषि वैज्ञानिक फूल सिंह श्योकंद और डॉ. सुरेंद्र दलाल, कीट साक्षरता अभियान के संयोजक डॉ. बलजीत ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बीटी कपास में गुलाबी सुंडी, सफेद मक्खी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है, जिससे प्रदेश में हर वर्ष कपास का रकबा घट रहा है। कृषि विश्वविद्यालय का कार्य नए बीज के लिए शोध करना, गुलाबी सुंडी प्रतिरोधक उन्नत किस्म के बीज विकसित कर किसानों को उपलब्ध करवाना, किसानों को दवाओं के इस्तेमाल व अन्य समस्याओं पर जागरूक करने का कार्य होता है, लेकिन ये हो नहीं रहा। सम्मेलन में दिनेश सिवाच, मास्टर जगरोशन, मनोज कुमार, प्रीत, सतबीर धायल, विष्णु दत्त आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: किसानों ने राज्यस्तरीय सम्मेलन कर एचएयू में किया प्रदर्शन