[ad_1]
कांग्रेस की मीटिंग में मौजूद आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह व अन्य नेता
पंजाब के सुल्लतानपुर लोधी से निर्दलीय विधायक इंद्र प्रताप सिंह आज कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग में शामिल हुए। वह कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के बेटे हैं। जब मीटिंंग के बाद उनसे पूछा गया कि आप आजाद तौर जीते हो। कांग्रेस के विधायक दल की मीटिंग
.
जब मीडिया ने विधानसभा में ही राणा गुरजीत सिंह इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कि चाचा के साथ चाय पीने में कोई हर्ज नहीं है। हालांकि वह कांग्रेस के उम्मीदवार को ही तीन साल पहले हराकर विधानसभा पहुंचे थे। वह उस समय चुनाव जीते थे, जब आम आदमी पार्टी 92 विधायक जीतकर सत्ता में आई थी, तो वह एक मात्र आजाद विधायक जीते थे।
प्रताप सिंह बाजवा कर रहे थे मीटिंग
सेशन में ब्रेक के दौरान विरोधी दल की मीटिंग चल रह थी। मीटिंग की प्रधानगी प्रताप बाजवा कर रहे थे। उनके साथ उप नेता अरूणा चौधरी थी, इसके बाद राणा इंद्र प्रताप सिंह बैठे थे। जबकि सामने राणा गुरजीत सिंह बैठे थे। जबकि कांग्रेस के अन्य विधायक मौजूद थे। मीटिंग में वह भी अपनी सलाह दे रहे थे।जैसे ही मीटिंग के बाद राणा गुरजीत सिह से पूछा कि क्या वह कांग्रेस ने जॉइन कर ली है,
तो उन्होंने कहा कि चाचा के साथ चाय पीने से कोई हर्ज नहीं है। चाचा विरोधी कैसे हो जाएगा। चाचा से टिकट मांगी, लेकिन टिकट नहीं दी। है तो यह कांग्रेसी है। चाचे ने चाय पिला दी। आम आदमी पार्टी से टिकट मांगता है तो आप में शामिल हो जाते । वहीं, राणा इंद्र प्रताप सिंह ने कहा सही समय आने पर कांग्रेस में शामिल होंगे। वह तो है ही कांग्रेसी है। ऐसे हासिल की थी पिता पुत्र ने जीत
2022 के विधायक चुनाव कांग्रेस की तरफ से राणा इंद्रप्रताप सिंह को टिकट नहीं दी गई थी, इसके बाद वह अलग से चुनावी मैदान में उतर गए थे। जबकि उनके पिता राणा गुरजीत सिंह कपूरथला से कांग्रेस उम्मीदवार थे। चुनाव में पिता पुत्र दोनों चुनाव जीते थे। चुनाव में राणा इंद्र प्रताप सिंह को 41337 मत मिले थे।
जबकि नंबर दो पर आम आदमी पार्टी के सज्जन चीमा 29903 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। शिरोमणि अकाली दल के कैप्टन हरमिंदर सिंह 17468 मतों के साथ तीसरे व चौथे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार नवतेज चीमा रहे थे। उन्हें 13459 वोट मिले थे
[ad_2]
कांग्रेस की मीटिंग में शामिल हुए आजाद विधायक इंद्र प्रताप: राणा गुरजीत बोले- चाचा के साथ चाय पीने में हर्ज नहीं; कांग्रेसी ही हूं – Punjab News