in

मस्क बोले- 7 दिन का हिसाब दो या नौकरी छोड़ो: सरकारी कर्मचारियों के पास जवाब देने का आखिरी दिन, NASA ने कहा हम जवाब नहीं देंगे Today World News

मस्क बोले- 7 दिन का हिसाब दो या नौकरी छोड़ो:  सरकारी कर्मचारियों के पास जवाब देने का आखिरी दिन, NASA ने कहा हम जवाब नहीं देंगे Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) की शुरूआत की है। इसके हेड टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क हैं।

अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA सहित कई सरकारी एजेंसियों ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) के उस इमेल का विरोध किया है, जिसमें कर्मचारियों से एक हफ्ते का हिसाब मांगा गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपनी नई सरकार में नई डिपार्टमेंट की शुरुआत की है। DoGE पर सरकारी खर्चे को कम करने की जिम्मेदारी है। इसके हेड स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क हैं।

मस्क के इस पहल का NASA सहित कई अमेरिकी एजेंसियों ने विरोध किया है। NASA के अलग-अलग सेंटर के मैनेजर्स ने कर्मचारियों को ईमेल का कोई जवाब नहीं देने को कहा है।

मस्क ने कहा- 7 दिन का हिसाब दो या नौकरी छोड़ो

DoGE ने 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को नोटिस भेजकर हफ्तेभर के काम का हिसाब मांगा है। कर्मचारियों को यह नोटिस शनिवार को दिया गया, जिसका जवाब 5 पॉइंट्स में सोमवार रात 11:59 तक देना है। जो कर्मचारी जवाब नहीं दे पाएंगे उनका रिजाइन समझा जाएगा।

ट्रम्प ने कहा था- मस्क को और ज्यादा एग्रेसिव होना चाहिए

हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि DoGE को फेडरल वर्कफोर्स छोटा करने और उसे रिस्ट्रक्चर करने का काम ज्यादा तेजी से करना होगा। उन्होंने लिखा, ‘इलॉन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें और ज्यादा एग्रेसिव देखना चाहता हूं। याद रखें, हमें एक देश बचाना है और इसे पहले से ज्यादा महान बनाना है।’

ट्रम्प के इस पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा, ‘करूंगा मिस्टर प्रेसिडेंट!’, इसके बाद मस्क ने लिखा सभी फेडरल एंप्लॉइज को जल्द ही एक इमेल मिलेगा। जिसमें पूछा जाएगा आपने पिछले हफ्ते क्या किया?’

DoGE जो बचत कर रहा, नागरिकों को लौटाएगी सरकार

मियामी में एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने कहा कि DoGE से अमेरिकी सरकार को हजारों अरब डॉलर की बचत हो रही है। इसलिए वे इस रकम का कुछ हिस्सा नागरिकों को लौटाने के बारे में सोच रहे हैं।

ट्रम्प ने कहा कि वे DoGE से हुई बचत का 20% हिस्सा (करीब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर) अमेरिकी नागरिकों को लौटा देंगे। यानी हर अमेरिकी परिवार के हिस्से 5,000 डॉलर आएंगे।

इसके अलावा ट्रम्प 20% रकम का इस्तेमाल सरकार के कर्ज को कम करने में करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बाकी बची 60% रकम का इस्तेमाल वे कहां करेंगे।

DOGE का दावा- 55 बिलियन डॉलर की बचत की

मस्क की लीडरशिप में DOGE ने बड़े आक्रामक तरीके से सरकारी खर्चे में कटौती की है। देश में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां खत्म हुई हैं, सरकारी संपत्तियों को बेच दिया गया है और कई अहम सरकारी कार्यक्रमों को बंद कर दिया गया है।

DOGE के मुताबिक उनके कदमों से 20 जनवरी के बाद से अब तक 55 बिलियन डॉलर (4.7 लाख करोड़ रुपए) की बचत हुई है। हालांकि इस दावे की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि DOGE डिपार्टमेंट अपने दावे को सही ठहराने के लिए कोई ठोस डेटा पेश नहीं कर पाया है।

[ad_2]
मस्क बोले- 7 दिन का हिसाब दो या नौकरी छोड़ो: सरकारी कर्मचारियों के पास जवाब देने का आखिरी दिन, NASA ने कहा हम जवाब नहीं देंगे

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को कितनी मिलेगी सैलेरी, केजरीवाल को कितनी मिलेगी पेंशन?  – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को कितनी मिलेगी सैलेरी, केजरीवाल को कितनी मिलेगी पेंशन? – India TV Hindi Politics & News

Millionaire Vivek Ramaswamy set to join Ohio governor’s race Today World News

Millionaire Vivek Ramaswamy set to join Ohio governor’s race Today World News