in

जालंधर में गोल्डी बराड़ का साथी गिरफ्तार: 15 केसों में है वांटेड​​​​​​​; आतंकी लांडा के सदस्यों पर हमले की थी प्लानिंग, 12 कारतूस बरामद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में गोल्डी बराड़ का साथी गिरफ्तार:  15 केसों में है वांटेड​​​​​​​; आतंकी लांडा के सदस्यों पर हमले की थी प्लानिंग, 12 कारतूस बरामद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आतंकी लांडा के करीबियों को आरोपी ने मारना था। (फाइल फोटो)

जालंधर में सिटी पुलिस टीम ने 4 अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखवंत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी धीरपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 1 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

.

पुलिस ने आरोपी के पास से .32 बोर के 4 अवैध हथियार और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस उससे उसके साथियों के बारे में पूछताछ करेगी। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

गोल्डी के करीबी था आरोपी

ये कार्रवाई जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा की गई है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज की टीम के पास एक केस में आरोपी सुखवंत सिंह वांटेड था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को थाना डिवीजन नंबर-1 के एरिया से गिरफ्तार किया।

बता दें कि आरोपी मूल रूप से करतारपुर का रहने वाला है। जोकि अभी से दो साल पहले तक विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ चलता था। मगर फिर किसी बात को लेकर सुखवंत सिंह अनबन हो गई। जिसके बाद उसने अकेले गैंग चलाना शुरू कर दिया।

15 एफआईआर में था वांटेड

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में 15 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, फिरौती, हत्या का प्रयास और तस्करी के मामले शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपी को आतंकी लखबीर सिंह लांडा हरिके के कुछ करीबी साथियों को निशाना बनाना था।

जिसके लिए उसने हथियार मंगवाए थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उक्त आरोपी के साथ और कितने लोग शामिल थे और उसने कहां-कहां और किन-किन गैंगस्टरों की रेकी की थी।

[ad_2]
जालंधर में गोल्डी बराड़ का साथी गिरफ्तार: 15 केसों में है वांटेड​​​​​​​; आतंकी लांडा के सदस्यों पर हमले की थी प्लानिंग, 12 कारतूस बरामद – Jalandhar News

iPhone 16e के बाद MacBook Air मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में Apple, मिलेगी M4 चिप की पावर Today Tech News

iPhone 16e के बाद MacBook Air मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में Apple, मिलेगी M4 चिप की पावर Today Tech News

VIDEO : भिवानी में किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, दुकानदार झुलसा Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, दुकानदार झुलसा Latest Haryana News