in

कोहली के वनडे में फास्टेस्ट 14 हजार रन: सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय, रोहित के बतौर ओपनर 9 हजार रन; IND-PAK मैच रिकॉर्ड्स Today Sports News

कोहली के वनडे में फास्टेस्ट 14 हजार रन:  सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय, रोहित के बतौर ओपनर 9 हजार रन; IND-PAK मैच रिकॉर्ड्स Today Sports News

[ad_1]

दुबई47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में 242 रन के टारगेट को विराट कोहली के शतक की मदद से भारत ने 45 बॉल बाकी रहते एकतरफा अंदाज में हासिल कर लिया।

रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम रहा। कोहली ने वनडे क्रिकेट में फास्टेस्ट 14 हजार रन बनाए। उनके इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच भी हो गए। रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर फास्टेस्ट 9 हजार रन बनाए। भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 12वां टॉस गंवाया।

पढ़िए भारत-पाक मैच के टॉप फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स…

  • कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने सलमान आगा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ खेले 6 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
  • हार्दिक पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हुए। हार्दिक ने सऊद शकील को आउट करके ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आज 2 विकेट लिए। हार्दिक ने बाबर आजम को भी आउट किया।
  • विराट कोहली ने इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। दोनों के अब 333 कैच हो गए हैं। दूसरे नंबर पर 261 कैच के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।
  • विराट पाकिस्तान के खिलाफ सभी ICC टूर्नामेंट्स में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले एकमात्र प्लेयर हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में एक, टी-20 वर्ल्ड कप में 3 और चैंपियंस ट्रॉफी में एक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। वे एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।

1. कोहली सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। उनके अब 158 कैच हो गए हैं। रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनके 156 कैच हैं।

2. रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर फास्टेस्ट 9 हजार रन बनाए रोहित शर्मा बतौर ओपनर सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने इन रनों के लिए 181 पारियां लीं। दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 197 इनिंग में 9 हजार रन बनाए थे। सचिन के ओपनिंग पोजिशन पर 15 हजार 310 रन हैं।

3. पंड्या ने ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ ICC टूर्नामेंट्स के मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने। वे टीम के खिलाफ 15 विकेट ले चुके हैं। रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं।

4. कोहली के वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे अब सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने 287 पारियां लीं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, उन्होंने 350 इनिंग में 14 हजार रन बनाए थे।

5. कोहली ने 23वीं बार ICC वनडे टूर्नामेंट में 50+ स्कोर बनाया विराट कोहली ने ICC के वनडे टूर्नामेंट में 50+ स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। दोनों के 23-23 फिफ्टी+ स्कोर हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 18 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।

6. भारतीय टीम वनडे में लगातार 12 बार टॉस हारी पाकिस्तान के खिलाफ भारत टॉस नहीं जीत सका। इसी के साथ भारतीय टीम वनडे में लगातार 12वां टॉस हार गई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कप्तान रोहित शर्मा एक भी टॉस नहीं जीत सके हैं। इससे पहले, नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक 11 टॉस हारे थे।

7. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे हाईएस्ट स्कोरर बने विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं। उनके अब 27 हजार 503 रन हो गए। अब कोहली से आगे कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर हैं। पोंटिंग के नाम 27483 रन हैं।

_______________________

यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया:चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी; PAK टूर्नामेंट से लगभग बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने 100 रन बनाए, उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। पूरी खबर

पाकिस्तान से भास्कर भारत से हार पर भड़के पाकिस्तानी, कहा- टीम में गुटबाजी:फैन इकबाल बोले- सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे, सबकी अपनी-अपनी टशनबाजियां

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में विराट की सेंचुरी के चलते टीम ने 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कोहली के वनडे में फास्टेस्ट 14 हजार रन: सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय, रोहित के बतौर ओपनर 9 हजार रन; IND-PAK मैच रिकॉर्ड्स

First half blitz gives Newcastle thrilling 4-3 win over Nottingham Forest Today Sports News

First half blitz gives Newcastle thrilling 4-3 win over Nottingham Forest Today Sports News

BAN Vs NZ फैंटेसी-11:  टॉम लैथम न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर; चुन सकते हैं कैप्टन Today Sports News

BAN Vs NZ फैंटेसी-11: टॉम लैथम न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर; चुन सकते हैं कैप्टन Today Sports News