in

Car Insurance पर करें बड़ी बचत, बस अपनाएं ये कमाल का ट्रिक – India TV Hindi Business News & Hub

Car Insurance पर करें बड़ी बचत, बस अपनाएं ये कमाल का ट्रिक  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV कार इंश्योरेंस

Car Insurnace: कार की कीमत ही नहीं बढ़ रही है, कार इंश्योरेंस के प्रीमियम का कॉस्ट भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी कार इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से परेशान हैं तो हम आपको आज एक बेहतरीन ट्रिक बता रहे हैं। इसे अपनाकर आप अपनी कार इंश्योरेंस की लागत को कम कर सकते हैं। साथ ही साल दर साल साल इंश्योरेंस को रिन्यु कराने के झंझट से भी मुक्त हो सकते हैं। अब यह होगा कैसे? आपको बता दें कि कई इंश्योरेंस कंपनियां अब 3 साल के लिए एक बार में ही कवर प्रदान कर रही है। इसको लेकर आप न सिर्फ कम खर्च में इंश्योरेंस का लाभ ले सकते हैं बल्कि दूसरे फायदे भी उठा सकते हैं। आइए जानते हैं ​3 साल की पॉलिसी के बारे में। 

कैसे काम करती है यह पॉलिसी 

3 साल की कार इंश्योरेंस पॉलिसी पूरे तीन साल के लिए ओन डैमेज (OD) और थर्ड-पार्टी (TP) कवर दोनों का संयोजन प्रदान करती है। मूल रूप से, यह पहले की संरचना को बदल देती है, जिसमें TP बीमा तीन साल के लिए वैध रहता था, लेकिन OD कवरेज को सालाना नवीनीकृत करना पड़ता था, नई कारों के लिए पहले से ही अनिवार्य तीन साल के TP कवर के साथ तीन साल के OD कवर को बंडल है। इसका मतलब है​ कि हर साल पॉलिसी को रिन्यु कराने की जरूरत नहीं होगी। 

प्रीमियम पर बड़ी बचत

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 3 साल की इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आप प्रीमियम पर बड़ी बचत कर सकते हैं। इस पॉलिसी में पॉलिसीधारकों को प्रीमियम पर 10% तक की छूट का लाभ मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर वार्षिक OD नवीनीकरण हर साल 5-10% बढ़ता है, तो तीन साल की योजना लागत को स्थिर रखती है और साथ ही 10% तक की छूट भी मिलता है। इस तरह आप अच्छी खासी बचत कर पाते हैं। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लंबी अवधि के लिए अपने वाहनों को सुरक्षित रखते हुए मोटर बीमा पर बचत करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप क्लेम करते हैं, तो भी प्रीमियम 3 साल के लिए लॉक रहता है, जबकि 1 साल की OD पॉलिसी में क्लेम करने के बाद बाद के प्रीमियम बढ़ सकता है। 

Latest Business News



[ad_2]
Car Insurance पर करें बड़ी बचत, बस अपनाएं ये कमाल का ट्रिक – India TV Hindi

Bhiwani News: प्रदेश में नए सत्र से संस्कार टीचर होंगे नियुक्त Latest Haryana News

Bhiwani News: प्रदेश में नए सत्र से संस्कार टीचर होंगे नियुक्त Latest Haryana News

iPhone 16e के बाद MacBook Air मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में Apple, मिलेगी M4 चिप की पावर Today Tech News

iPhone 16e के बाद MacBook Air मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में Apple, मिलेगी M4 चिप की पावर Today Tech News