{“_id”:”67bbdb3373437204e00e6271″,”slug”:”india-beat-pakistan-in-champions-trophy-celebration-in-punjab-and-chandigarh-2025-02-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दुबई में पाकिस्तान पर जीत: अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर मना जश्न, चंडीगढ़ में सड़कों पर नाचे लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ में जीत का जश्न – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत पर पंजाब के पाकिस्तान सटे इलाकों में भी लोगों ने खूब जश्न मनाया। मैच खत्म होते ही लोग घरों से बाहर आ गए और जमकर आतिशबाजी की। अमृतसर शहर, बॉर्डर के गांव छेहरटा, खासा व अटारी गांव में भी लोगों ने जश्न मनाया। इस दौरान पूरा इलाका हिंदोस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इसके अलावा फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट, गुरदासपुर और फाजिल्का जैसे बॉर्डर के जिलों में भी युवा मोटरसाइकिल लेकर सड़कों पर निकल पड़े। शुभमन गिल के मोहाली स्थित निवास के बाहर भी लोगों ने जश्न मनाया।
Trending Videos
बॉर्डर पर नहीं जाते, अपने घर में ही करते हैं जीत पर झंडा बुलंद
फिरोजपुर के युवाओं ने बताया कि एक बार आज की ही तरह भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट मैच में धो दिया था। पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे गांव के कुछ जोशीले युवाओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। जश्न भी इस कदर कि जोश जोश में पाकिस्तान को ललकारते हुए हुसैनी वाला बॉर्डर पर पहुंच गए, क्योंकि इस बॉर्डर पर और आसपास के इलाके में आमने-सामने ही भारत और पाकिस्तान पड़ता है। माहौल न बिगड़े, इसलिए बीएसएफ और पुलिस में फिलहाल उस वक्त मौके को संभालते हुए लाठियां फटकार कर सबको भगा दिया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे इसी इलाके के लोगों का कहना है कि अब वह बॉर्डर पर तो नहीं जाते, लेकिन अपने घर में ही जीत पर झंडा बुलंद कर जश्न मना लेते हैं।
[ad_2]
दुबई में पाकिस्तान पर जीत: अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर मना जश्न, चंडीगढ़ में सड़कों पर नाचे लोग