{“_id”:”67bb844e8fa9c906e40ad243″,”slug”:”amandeep-of-mehar-singh-akhara-planted-10-thousand-flats-rohtak-news-c-17-roh1020-606181-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मेहर सिंह अखाड़े के अमनदीप ने 10 हजार सपाटे लगाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
23सीटीके15-अमनदीप पहलवान। संवाद – फोटो : संस्थान
रोहतक। जिले के मेहर सिंह अखाड़े में पहलवान अमनदीप ने रविवार को लगातार 18 घंटे में 10 हजार उठक-बैठक (सपाटे) लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया। अमनदीप ने इससे पहले भी 5100 सपाटे 6 घंटे 30 मिनट में व 7100 सपाटे 9 घंटे 15 मिनट में लगाए हैं। रविवार को पहलवान अमनदीप ने सुबह 5 बजे सपाटे लगाना शुरू किया था और शाम 6:48 बजे तक 8300 सपाटे लगा लिए थे।
Trending Videos
अमनदीप ने बताया कि इससे पहले किसी ने 10 हजार सपाटे नहीं लगाए है। उन्होंने बताया कि वह सोनीपत जिले के गांव मदीना का रहने वाला है। अखाड़ा संचालक मोहित मलिक ने बताया कि अखाड़े में लगभग 300 पहलवान अभ्यास करते हैं। अखाड़े के पहलवान शानदार प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व अखाड़े का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कोच रणबीर ढाका ने अमनदीप की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीनियर कोच रवि अहलावत, कैप्टन धर्मवीर हुड्डा, कोच जयवीर हुड्डा, कोच हरदीप सिंह, कोच सोनू व कोच रिंकू राठी ने पहलवान अमनदीप का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अखाड़े के पहलवान भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: मेहर सिंह अखाड़े के अमनदीप ने 10 हजार सपाटे लगाए