[ad_1]
सैनीपुरा में कार में छानबीन करते हुए पुलिसकर्मी।
हांसी। गांव सैनीपुरा में शराब के नशे में युवकों ने तेज रफ्तार कार चलाकर गली में खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही मकान के मुख्य गेट व एक पाइप को भी तोड़ दिया। तेज रफ्तार कार से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक गांव में एक बारात के साथ आए थे। सरपंच प्रतिनिधि के भाई ऋषि सैनी ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे उनकी गली में एक तेज रफ्तार कार आई। कार ने पहले गली में खड़ी उनकी बाइक को टक्कर मारी। साथ ही उनके घर के गेट में भी टक्कर मारी। जिससे बाइक व गेट क्षतिग्रस्त हो गया। शोर सुनकर गली में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और गली में खेल रहे बच्चे डर के मारे घरों में छिप गए।
उन्होंने बताया कि कार रुकी तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। कार में तीन युवक सवार थे और तीनों गांव की धर्मशाला में आई हुई एक बारात के साथ आए थे। तीनों ही नशे में थे। उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। वहीं सिसाय पुल पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी जांच के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं हैं। वहीं मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Hisar News: सैनीपुरा में तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक और घर के गेट को टक्कर