[ad_1]
Swiggy Delivery Boy: एक 20 साल के स्टूडेंट का Reddit पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. उसने रात में Swiggy के लिए डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया. पोस्ट में उसने बताया कि पहले पॉकेट मनी के लिए उसने काम करना शुरू किया, लेकिन बाद में कॉलेज की फीस भरने के लिए भी आगे काम करना जारी रखा. उसने ये भी बताया कि वह कंप्यूटर साइंस, जर्मन और बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहा है.
ask-me-anything session में यूजर्स ने पूछे सवाल
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी पोस्ट में लिखा, शुरू में काम करने का मकसद कुछ पॉकेट मनी कमाना था, लेकिन बाद में मैंने कॉलेज की फीस भरना भी शुरू कर दिया. दरअसल, अपने Reddit पोस्ट में यूजर ने ‘ask-me-anything session’ रखा, तो उससे बाकी के यूजर्स ने स्विगी में काम करने के अनुभवों पर सवाल पूछे.
कितनी हो जाती थी कमाई?
स्टूडेंट ने बताया कि स्विगी में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम कर वह महीने के 6,000-8,000 रुपये कमा लेता है. उसने बताया कि अलग-अलग दिनों में शिफ्ट के घंटे के ऊपर उसकी कमाई हुई- जैसे कि 7-23 फरवरी के बीच 4 घंटे और 46 मिनट काम करने के लिए उसे 722 रुपये मिले, 0-16 फरवरी के बीच 10 घंटे काम करने के लिए 1,990 रुपये मिले, जबकि 3 फरवरी से शुरू हुए हफ्ते में 19.5 घंटे काम करके उसने 3,117 रुपये कमाए. इस दौरान पेट्रोल पर हर रोज लगभग 100-150 रुपये का खर्च आया. इसी के साथ उसने बताया कि कस्टमर की रेटिंग से ऑर्डर भी जल्दी मिलते हैं और पेमेंट भी अच्छी मिलती है. कॉलेज स्टूडेंट ने यह भी बताया कि उसने 28 मिनट में 8.4 किमी का सफर तय करने के लिए 23 रुपये कमाए, जिसमें 10 रुपये ट्रैवल पर आया खर्च और 13 रुपये का बोनस था.
ये भी पढ़ें:
रॉकेट की स्पीड से भागता जा रहा सोने के दाम, महज एक हफ्ते में इतनी बढ़ गई कीमत; आज कुछ ऐसा है हाल
[ad_2]
Swiggy में डिलीवरी बॉय का काम कर भर रहा फीस, कॉलेज स्टूडेंट का पोस्ट हुआ वायरल